विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा बाय-बाय, जानें छोटे से करियर में कितनी हो गई नेटवर्थ
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है. इसी बीच एक्टर कने नेटवर्थ की चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं विक्रांत मैसी की नेटवर्थ क्या है.
Vikrant Massey properties
विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी इसके बाद वह वेब सीरीज में नजर आए हैं. विक्रांत ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में जगह बनाई है. हाल ही में एक्टर द साबरमती रिपोर्ट में नजर आएं हैं.
Vikrant Massey
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्रांत मैसी की नेटवर्थ 20- 26 करोड़ के आस-पास है. खबरों के अनुसार विक्रांत एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ फीस लेते हैं.
Vikrant Massey retirement
विक्रांत मैसी बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. एक्टर के पास महंगी कार और बाइक का कलेक्शन है. एक्टर के पास मर्सिडीज बेंज जीएल रैले, वोल्वो एस90 कार, मारुकी सुजुकी डिजाइर, ट्रायम्फ बोनाविले बॉबर बाइक, डुकाटी मोनस्टर बाइक है.
Vikrant Massey latest movies
विक्रांत मैसी के पास सी-फेसिंग घर है. मड आईलैंड पर एक्टर का खूबसूरत घर है. विक्रांत के घर में एक बड़ी बालकनी है जहां से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखता है.
Vikrant Massey Net Worth
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है. एक्टर ने पोस्ट में बताया है कि अब उनकी घर वापसी का समय आ गया है. सालों से फैंस की तरफ से जो प्यार और समर्थन मिला है उसके लिए उन्होंने धन्यवाद बोला है. साल 2025 में उनके करियर की आखिरी फिल्में रिलीज होगी.