शादी से पहले के ये उपाय दूर कर देंगे मांगलिक दोष, विवाह के बाद चमक जाएगी किस्मत
Manglik Dosha Upay: हिंदू धर्म में लड़के और लड़की की शादी से पहले कुंडली मिलाई जाती है. वहीं कुंडली से ही लड़के और लड़की के मांगलिक दोष के बारे में पत चलता है. आइए जानते हैं मांगलिक दोष को दूर करने के लिए कुछ उपाय
How to remove Manglik Dosha of girl
विवाह से पहले देखा जाता है कि लड़का या लड़की मांगलिक तो नहीं नहीं है. मान्यता है कि मांगलिक की शादी केवल मांगलिक से ही करनी चाहिए. मांगलिक दोष से बचने के लिए कुछ उपाय बताएंगे. इन उपाय की मदद से मांगलिक दोष को दूर किया जा सकता है.
How to remove Manglik Dosha of boy
मांगलिक दोष के इंसान को शादी से पहले मंगल भात पूजा करवानी चाहिए. मंगल भात पूजा कहीं भी हो सकती है. अगर यह पूजा मंगल देव के मंदिर उज्जैन में करावाई जाए तो बेहद फलदायी होता है.
Can Manglik dosha be removed
मांगलिक दोष दूर करने के लिए हर मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे मंगलदोष दूर होता है. इसके अलावा 21 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से मांगलिक दोष दूर होता है.
Manglik dosha Upay
मांगलिक दोष से बचने के लिए लड़का या लड़की को रोजाना गणपति जी की पूजा करनी चाहिए. गणपति जी की पूजा करने से मंगल दोष दूर होता है. मंगल दोष दूर करने के लिए केसरिया रंग के भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए.
Astrology upay for mangal dosh
लड़का मांगलिक है तो उसका विवाह अर्क के पेड़ से कराना चाहिए. अर्क के पेड़ से विवाह करने के बाद मंगल दोष खत्म हो जाता है.
kundali me kese banta hai mangal dosha
अगर लड़की मांगलिक है तो उसका कुंभ विवाह कराया जाता है. कुंभ विवाह में मिट्टी के कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है और लड़की विवाह कराया जाता है.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.