Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब इस राजकुमारी को 30 मिनट में ही दिल दे बैठे थे आमिर

आमिर खान और किरण राव के तलाक की खबर ने सभी को चौंका दिया है. इन दिनों की लव स्टोरी भी बेहद खूबसूरत रही है. आमिर और रीना ने शादी के 15 साल बहुत शानदार तरीके से जीए हैं.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 03 Jul 2021-3:28 pm,
1/5

आमिर-किरण ने किया तलाक का ऐलान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में किरण राव के साथ तलाक लेने का ऐलान करते हुए सभी को हैरान कर दिया है. किरण, आमिर की दूसरी पत्नी थीं. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही, जो एक फोन कॉल से शुरू हुई थी. हालांकि, इनकी पहली मुलाकात 2001 में फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी. किरण इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं.

2/5

आमिर और किरण के बीच हुई थी 30 मिनट बात

आमिर ने 1986 में रीना दत्ता (Reena Dutta) से शादी कर ली थी. जब वह किरण से मिले तब भी वह रीना के साथ ही थे. हालांकि, 2001 में वह किरण के साथ किसी रिश्ते में नहीं थे. आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि रीना से तलाक के बाद वह फिर किरण से मिले. आमिर की जिंदगी के उन मुश्किल दिनों में एक दिन उनके पास किरण का फोन आया और दोनों के बीच करीब 30 मिनट बात हुई.

3/5

आमिर को पसंद है स्ट्रॉन्ग महिलाएं

उस कॉल के बाद अभिनेता बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे. यही वो समय था जब आमिर ने किरण के साथ ही अपनी पूरी जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था. आमिर ने एक बार कहा था कि उन्हें स्ट्रॉन्ग महिलाएं पसंद आती हैं. उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता भी बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. उनकी तरह ही किरण भी काफी स्ट्रॉन्ग हैं. हालांकि, आमिर की दोनों ही शादियां नहीं टिक पाईं. वैसे, तलाक के बाद आज भी वह आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं.

4/5

2005 में हुई थी आमिर और किरण की शादी

बता दें कि आमिर और किरण ने 28 दिसंबर 2005 में एक दूसरे से शादी की थी. इसके बाद 2011 में सेरोगेसी के जरिए इनके बेटे आजाद का जन्म हुआ. अब तलाक के बाद भी आमिर और किरण मिलकर अपने बेटे की परवरिश करेंगे. शादी के इन 15 सालों में इन दोनों ने साथ मिलकर हर अच्छे बुरे पलों को जीया और हर मुश्किल हालात का सामना बखूबी किया है.

5/5

राज घराने से हैं किरण राव

गौरतलब है कि किरण राव एक राज घराने से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा जे. रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे. हालांकि, किरण ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की तलाश की. उन्होंने आमिर खान की 'लगान' में आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) की असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर ही अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'धोबी घाट' से डायरेक्टर के तौर पर नया सफर शुरू किया. आज किरण एक सफल निर्माता-निर्देशक हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link