HBD Abhishek Bachchan: जब फिल्म के सेट से रिंग लेकर अभिषेक ने कर दिया था ऐश्वर्या को प्रपोज

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर जानते हैं अभिषेक से जुड़ी दिलचस्प बातें.

1/5

साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से की करियर की शुरुआत

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के कूलेस्ट एक्टर माने जाते हैं. अभिषेक का जन्म 5 फरवरी, 1976 में हुआ. उन्होंने साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी (Refugee) से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म रिलीज तो हुई पर इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली.

 

2/5

ऐश्वार्या से पहली बार फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के सेट पर मिले

अभिषेक (Abhishek Bachchan) और ऐश्वार्या राय (Aishwarya Rai) की पहली मुलाकात फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' सेट पर हुई थी. इस समय जहां ऐश्वर्या सलमान खान (Salman Khan) को डेट कर रही थीं तो वहीं अभिषेक अपना करियर बना रहे थे. पहली फिल्म के मुलाकात के दौरान अभिषेक भी करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को डेट कर रहे थे.

3/5

कजरारे गाने से हुई दोस्ती की शुरुआत

2005 में ऐश्वर्या  (Aishwarya Rai) और अभिषेक (Abhishek Bachchan) की फिर एक बार मुलाकात हुई. फिल्म 'बंटी और बबली' के सेट पर कजरारे गाने में ऐश्वर्या को देखा गया था जो उस समय का सुपरहिट गाना साबित हुआ. ऐश्वर्या इस फिल्म में महज एक गाने में ही नजर आई थीं लेकिन यहां से दोनों में दोस्ती शुरू हो गई थी. बंटी और बबली के दौरान रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) और अभिषेक की डेटिंग की खबरें भी आ रही थी.

 

4/5

फिल्म गुरु की शुटिंग के दौरान आए करीब

2007 में  ऐश्वर्या  (Aishwarya Rai) और अभिषेक (Abhishek Bachchan) की फिल्म गुरु रिलीज हुई और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए. अभिषेक ऐश्वर्या की खूबसूरती और स्वभाव की ओर आकर्षित हो गए. और मौका मिलते ही एक्टर ने ऐश को वहीं रिंग देकर प्यार का इजहार किया जिसे उन्हीं की फिल्म गुरु के सेट पर इस्तेमाल किया गया था.

 

5/5

साल 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक ने कर ली शादी

ऐश्वर्या  (Aishwarya Rai) को भी अभिषेक (Abhishek Bachchan) पसंद थे, जैसे ही अभिषेक ने प्रपोज किया ऐश्वर्या ने हां कह दिया. कहा जाता है कि अभिषेक ने ऐश्वर्या को उसी होटल रूम के बालकनी में प्रपोज किया जहां उन्होंने फिल्म गुरु की शूटिंग की थी. 2007 में दोनों ने शादी कर ली और दोनों की शादी को 13 साल हो चुके हैं. वहीं इस कपल की एक बेटी आराध्या (Aradhya Bachchan) है जो फेमस स्टार किड्स में शामिल है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link