`ये जवानी है दीवानी` की एक्ट्रेस ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन लगाई आग
एवलिन शर्मा एक भारतीय-जर्मन अभिनेत्री-मॉडल हैं. एवलिन ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन ये जवानी है दीवानी फिल्म के बाद उन्हें नई पहचान मिली. एवलिन ने जैसे ही अपनी ट्रांसपेरेंट गाउन में तस्वीरें डाली वह कुछ ही समय में वायरल हो गई.
1/5
मां विदेशी और पिता देसी
एवलिन शर्मा के पिता भारतीय हैं और उनकी मां जर्मन हैं. इसलिए एवलिन में भारतीय और विदेशी टच आता है.
2/5
कॉलेज के दिनों से मॉडलिंग
एवलिन को अपने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग पसंद थी जिस वजह से पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी.
3/5
भारत आकर शुरू की मॉडलिंग
जिसके बाद भारत आकर एवलिन Body care ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर बनी.
4/5
बॉलीवुड में डेब्यू
एवलिन ने बॉलीवुड में 2012 में फिल्म फ्रॉम सीडनी द लव से की.
5/5
ये जवानी है दीवानी से मिली पहचान
एवलिन को पहचान 2013 में आयी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से मिली.