रेखा से कम खूबसूरत नहीं है उनकी बेटी सोनिया
अभिनेत्री रेखा (Rekha) और विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की प्रेमकहानी हर कोई जानता है. खबरों की मानें तो रेखा और विनोद ने दुनिया से छिपाकर शादी भी कर ली थी लेकिन अपने इस रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया. क्या आप जानते हैं रेखा की एक सौतेली बेटी भी हैं जिनका नाम सोनिया मेहरा (Sonia Mehra) है.
सौतेली बेटी सोनिया मेहरा
अभिनेत्री रेखा (Rekha) और विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की प्रेमकहानी हर कोई जानता है. खबरों की मानें तो रेखा और विनोद ने दुनिया से छिपाकर शादी भी कर ली थी लेकिन अपने इस रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया. क्या आप जानते हैं रेखा की एक सौतेली बेटी भी हैं जिनका नाम सोनिया मेहरा (Sonia Mehra) है.
रेखा की तरह ही बेहद खूबसूरत
सोनिया मेहरा (Sonia Mehra) रेखा की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. इतना ही नहीं सोनिया का एक भाई भी है जिसका नाम रोहन मेहरा है.
बॉलीवुड में कमाना है नाम
सोनिया मेहरा (Sonia Mehra) भी अपने पिता की तरह बॉलीवुड में नाम कमाना चाहती हैं पर उन्हें अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लग पाई है.
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
सोनिया (Sonia Mehra) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में फिल्म विक्टोरिया नंबर . 203 से की. अपनी पहली फिल्म के बाद सोनिया फिल्म शैडो, एज मै और एक तू और रागिनी एमएमएस में नजर आयीं.
2 साल की उम्र में पिता को खोया
सोनिया (Sonia Mehra) महज 2 साल की थीं जब उन्होंने पिता विनोद मेहरा को खो दिया जिसके बाद उनका पालन-पोषण नाना-नानी ने किया. सोनिया फिलहाल लंदन में रह रही हैं.