पब्लिसिटी स्टंट बना Farmer Protest, रिहाना के बाद Mia khalifa आई किसानों के सपोर्ट में
किसान आंदोलन भले ही अब महज आंदोलन नहीं रहा है लेकिन इसके बहाने हर कोई अपनी रोट सेकता हुआ दिख रहा है. बॉलीवुड सितारों के बाद जहां हॉलीवुड सेलिब्रिटी रिहाना ने ट्वीट कर किसानों को अपना समर्थन दिया तो अब मियां खलीफा भी किसानों को सपोर्ट करने उतर आई है.
पब्लिसिटी के लिए मिया ने किया किसाानों का समर्थन
हॉलीवुड सिंगर रिहाना के बाद अब पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने भी ट्वीट कर किसानों को अपना समर्थन दिया है.
किसानों के सपोर्ट में मिया
मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने ट्वीट कर लिखा कि 'मानवाधिकार उल्लंघनों पर ये चल क्या रहा है? कैसे लोग नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट काट सकते हैं?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
मिया खलीफा (Mia Khalifa) का ट्वीट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन चीजों से लग रहा है कि रिहाना को पब्लिसिटी मिलते देख अब मिया भी पब्लिसिटी के लिए किसानों को सपोर्ट कर रही है.
पॉर्न वीडियो से काफी सुर्खियों में
बता दें कि मिया अपनी पॉर्न वीडियो से काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं लेकिन अब वह पॉर्न फिल्मों में काम करना छोड़ चुकी हैं.
मैं किसानों के साथ हूं
मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा कि ''पेड एक्टर्स...मुझे उम्मीद है कि पुरस्कारों के समय उन्हें बिलकुल भी अनदेखा नहीं किया जाएगा. मैं किसानों के साथ हूं...#FarmersProtest'