सलमान खान की फिल्म ठुकरा चुकीं हैं अमृता राव, `विवाह` का हिस्सा बनने के लिए करना पड़ा था ये काम

खूबसूरत अदाकारा अमृता राव (Amrita Rao) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. फिल्मी जगत में साफ-सुथरी छवि से दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहीं अमृता ने साल 2016 में रेडियो जॉकी आरजे अनमोल से शादी कर अपना घर बसा लिया था और फिल्मों से दूर हो गई थीं, लेकिन केवल शादी ही फिल्मों से दूर होने का कारण नहीं था. दरअसल, अमृता ने बोल्ड सीन की वहज से फिल्में छोड़ दी.

1/5

अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं अमृता राव

'इश्क-विश्क', 'मैं हूं ना', 'विवाह' और 'जॉली एल एल बी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. अमृता ने अपने शानदार अभिनय के दम पर करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. हालांकि अभिनेत्री का बॉलीवुड करियर काफी छोटा रहा. गिनती की फिल्में करने के बाद भी आज उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हिन्दी फिल्मों में जबरदस्त मुकाम हासिल करने के बाद अमृता ने तेलुगू सिनेमा का रुख किया. उन्होंने साल 2002 में 'अब के बरस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अमृता ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. 

 

2/5

अमृता ने सलमान खान की फिल्म करने से मना कर दिया था

फिल्मी जगत में साफ-सुथरी छवि से दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहीं अमृता राव (Amrita Rao) ने साल 2016 में रेडियो जॉकी आरजे अनमोल से शादी कर अपना घर बसा लिया था और फिल्मों से दूर हो गई थीं, लेकिन केवल शादी ही फिल्मों से दूर होने का कारण नहीं था. दरअसल, अमृता ने बोल्ड सीन की वहज से फिल्में छोड़ दी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि अमृता ने सलमान खान की फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, दरअसल, अमृता राव को सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान की बहन के किरदार का ऑफर आया था, जिसे अमृता ने ठुकरा दिया था. बाद में सलमान की बहन के किरदार में स्वरा भास्कर नजर आईं थी. 

 

3/5

फिल्म विवाह का हिस्सा बनने के लिए अमृता ने दिया था 4 घंटे का इंटरव्यू

अमृता राव (Amrita Rao) के अभिनय के अलावा फैन्स उनकी सादगी के भी दीवाने हैं. वह अपने किरदार के प्रति बेहद सजग मानी जाती हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'विवाह' में नजर आईं अमृता राव को यह फिल्म 4 घंटे के इंटरव्यू के बाद मिली थी. फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अमृता को मुंशी प्रेमचंद की एक किताब पढ़ने के लिए कहा था. दरअसल, डायरेक्टर अमृता की हिंदी चेक करना चाहते थे. 4 घंटे के इंटरव्यू के बाद अभिनेत्री को फिल्म के लिए साइन किया गया और शाहिद संग अमृता की 'विवाह' फिल्म हिट साबित हुई.

 

4/5

अमृता राव ने किस सीन होने के कारण ठुकरा दी थी रणबीर कपूर की फिल्म

अभिनेत्री अमृता राव बॉलीवुड गलियारों में सिंपल ब्यूटी के नाम से मशहूर हैं. साल 2016 में आरजे अनमोल से शादी कर अमृता फिल्मों से दूर हो गई थीं. दरअसल, अमृता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें बोल्ड सीन्स करना पसंद नहीं है. अभिनेत्री को जो भी फिल्में मिली, उसमें पर्दे पर बोल्ड सीन करने होते थे. जिसके लिए अमृता सहज नहीं थीं. अमृता ने शुरू से ही फिल्मों में बोल्ड सीन, किसिंग सीन, इंटिमेट सीन, बिकिनी और छोटे कपड़ों वाले सीन नहीं किए. अमृता राव उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर तक की फिल्मों को ठुकरा दिया. दरअसल, अमृता को एक फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के अपोजिट कास्ट किया गया था, लेकिन फिल्म में किस सीन होने के कारण अमृता ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया.

5/5

अमृता ने साल 2016 में रेडियो जॉकी आरजे अनमोल से शादी कर अपना घर बसा लिया था

भले ही अमृता राव (Amrita Rao) अभी फिल्मों से दूर हो, लेकिन अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर साइट्स पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. लव लाइफ की बात करें तो, अमृता ने साल 2016 में रेडियो जॉकी आरजे अनमोल से शादी कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपना रिश्ता 9 साल तक छिपा कर रखा था. फिलहाल अमृता राव एक बच्चे वीर की मां बन चुकी हैं और अपने पति आरजे अनमोल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी खुशी बिता रही हैं. अमृता ने सिर्फ आरजे अनमोल से प्यार किया और उन्ही से शादी भी की. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link