क्या आप जानते हैं कौन बनने जा रही है अंबानी खानदान की छोटी बहू?
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अनंत लंबे समय से राधिका मर्चेंट को डेट कर रहे हैं और राधिका को उनका पूरा परिवार बेहद पसंद करता है.
अंबानी के छोटे बेटे की शादी संभावित
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के अपने व्यापार की जिम्मेदारी अपने तीनों बच्चे आकाश अंबानी (Akash Ambani), ईशा अंबानी (Isha Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) के हाथों में भी दे रखा है. जहां उनके बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है वहीं अब छोटे बेटे की जल्द शादी हो सकती है.
भाई की शादी में राधिका को भी इनवाइट
यह बात तो तब ही स्पष्ट हो गया था जब आकाश अंबानी की शादी में अनंत अंबानी ने औपचारिक तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) को इनवाइट किया था.
पारिवारिक बिजनेस संभालती हैं राधिका
राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) भी अपने परिवार से जुड़ी बिजनेस को संभाल रही हैं.
कई बार अनंत अंबानी के साथ दिखीं
राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) कई बार अनंत अंबानी के साथ नजर आ चुकी हैं.
सास नीता अंबानी को बेहद पसंद
राधिका (Radhika Merchant) उसके बाद से अंबानी के हर समारोह में नजर आती हैं. इतना ही नहीं राधिका होने वाली सास नीता अंबानी को बेहद पसंद हैं.
अनंत और राधिका
अनंत और राधिका की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिखती है. अंबानी परिवार से नाम जुड़ने की वजह से राधिका मर्चेन्ट अचानक लाइमलाइट में आ गई हैं.
सगाई की अफवाह
अनंत और राधिका की सगाई की भी खबरें उड़ी थीं. लेकिन बाद में आधिकारिक रुप से इसका खंडन किया गया. बात सच भी है कि आखिर अंबानी के बेटे की सगाई इतने गुपचुप कैसे हो सकती है.
ईशा की सगाई में दिखे साथ
कुछ ही दिन पहले मुकेश अंबानी के बेटी ईशा की सगाई हुई है. इस कार्यक्रम के बाद हुई पार्टी में राधिका भी मौजूद थीं.
राधिका का डांस
राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी और उनकी होने वाली भाभी श्लोका मेहता के साथ फिल्म 'पद्मावती' के घूमर गाने पर डांस परफॉर्म करती दिखीं
राधिका के पिता
राधिका मर्चेन्ट के पिता का नाम वीरेन मर्चेन्ट है. वह एक बिजनेसमैन हैं.
कच्छ का है मर्चेन्ट परिवार
राधिका मर्चेन्ट का परिवार मूल रूप से गुजरात के कच्छ का रहने वाला है. लेकिन अब पूरा परिवार मुंबई में बसा हुआ है.
राधिका की मां-बहन का नाम
राधिका मर्चेन्ट की मां का नाम शैला और बहन का नाम अंजलि है.
मर्चेन्ट परिवार का बिजनेस
राधिका मर्चेन्ट के पिता वीरेन मर्चेन्ट हेल्थकेयर, फूड इंडस्ट्री के बिजनेस में हैं.
अंबानी जैसी ही कहानी
धीरूभाई अंबानी की ही तरह मर्चेन्ट परिवार में भी राधिका के दादा गोवर्धनदास ने बड़ी मुश्किल से अपना बिजनेस खड़ा किया.
छोटी बहू राधिका
उम्मीद की जा रही है कि राधिका के रुप में नीता अंबानी अपनी छोटी बहू को पसंद कर चुकी हैं.