विश्वभर के ये बड़े राजनेता लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन

1 मार्च यानी कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एम्स में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine India) के टीके की पहली खुराक ली है. कोविड 19 की वैक्सीन लेते दौरान पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कुराहट थी. टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि बेफिक्र होकर टीका लगवाएं और देश को कोरोना मुक्त बनाएं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभी तक किस-किस बड़े राजनेता ने वैक्सीन लगवाई है.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Mon, 01 Mar 2021-4:12 pm,
1/5

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 1 मार्च यानी आज एम्स में कोरोना वैक्सीन के टीके की पहली खुराक ली है.  पीएम मोदी ने देश के उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की है जो इसके योग्य हैं. दिलतस्प बात यह है कि पीएम के वैक्सीन लगवाने के बाद विपक्षी नेताओं ने मोदी की तारीफ की. वैक्सीन लगवाते दौरान पीएम मोदी मुस्कुराते हुए नजर आए. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी को वैक्सीन पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ने लगाई है. पीएम ने देशवासियों से कहा कि बेफिक्र होकर टीका लगवाएं और देश को कोरोना मुक्त बनवाने में मदद करें.  

 

2/5

जो बाइडन

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. जो बाइडन ने 16 जनवरी को टीका लगवा था. 78 साल के जो बाइडेन को फिलहाल कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. बता दें कि उन्हें फाइजर की वैक्सीन लगाई गई थी. जब जो बाइडन को वैक्सीन लगी थी उस समय उन्हें टेलीविजन पर लाखों लोगों ने देखा था. वैक्सीन की डोज लेते वक्त बाइडन ने सभी देशवासियों से कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. बाइडेन ने सभी से अपील की थी कि सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं. बता दें कि अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.

 

3/5

कमला हैरिस

जो बाइडन के बाद अमेरिका की निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने भी मीडिया के सामने कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी हैं. साथ ही वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों का शुक्रिया अदा किया था. मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने से पहले उन्होंने नर्स से कहा कि मैं तैयार हूं तुम टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू करो. टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि वाह यह तो बहुत आसान था. 

4/5

बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने 20 दिसंबर को कोरोना वायरस लगवाई थी और पूरे देश में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी. इसका सीधा प्रसारण टेलीविजन पर दिखाया गया था. नेतन्याहू कोरोना वायरस का टीका लगवाने वाले इजराइल के पहले व्यक्ति हैं.  नेतन्याहू के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री युली एडलस्टेन ने भी मीडिया के सामने फाइजर की वैक्सीन की खुराक लगवाई थी.

 

5/5

जोको विडोडो

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. उन्होंने चीनी कंपनी सिनोवैक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई थी. वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना से बचाव में यह वैक्सीन 65 फीसदी प्रभावी है. राष्ट्रपति के बाद, इंडोनेशिया के सैन्य प्रमुख, राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख और स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य लोगों को भी टीका लगाया गया था.

 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link