क्या पश्चिम बंगाल में चल पाया इन हसीनाओं के हुस्न और दिलकश अदाओं का जादू?

पश्चिम बंगाल में अगले पांच साल तक कौन राज करेगा, यह कुछ समय बाद ही साफ हो जाएगा. शुरुआती रुझानों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्‍कर देखने को मिल रही है. इस चुनाव में कई सेलिब्रिटीज किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें सायंतिका बनर्जी, पायल सरकार, रतना चटर्जी सहित कई अन्य नाम शामिल है. सभी की किस्मत भी दांव पर है.

1/6

क्या ममता बनर्जी के भरोंसे पर खरी उतर पाएंगी कौशानी?

नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से एक्ट्रेस कौशानी मुखर्जी (Actress Kaushani Mukherjee) को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वर्ष 2016 अबनी मोहन जोदार कांग्रेस के असीम कुमार साहा को 12915 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस बार दीदी ने अबनी का टिकट काट कर एक्ट्रेस कौशानी पर भरोसा किया है. कौशानी मुखर्जी ने प्रचार करते दौरान लगातार जीत का दावा किया था.

2/6

ममता बनर्जी ने जून पर जताया भरोसा

ममता बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले की मेदिनीपुर सीट से एक्ट्रेस जून मालिया (Actress June Maliah) पर भरोसा जताया है. कई बांग्ला टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बता दें, इससे पहले इस सीट से TMC के ही मृगेंद्र नाथ मैती (Mrigendra Nath Maiti) ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने सीपीआई के संतोष राना (Santosh Rana) को 32 हजार 987 वोटों से हराया था. इस बार मैदान में जून मालिया हैं. देखना होगा दीदी की एक्ट्रेस वाली चुनावी कितनी कारगर साबित होती है. मेदिनीपुर जिले की मेदिनीपुर सीट पर कौन राज करेगा, अभी इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है.

 

3/6

सायंतिका बनर्जी ने भी उतरीं चुनावी मैदान में

टीएमसी ने बंगाली एक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी को बांकुरा विधानसभा सीट के लिए चुनाव में उतारा है. इस सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. कांग्रेस की शम्पा दरिपा ने मिनती मिश्रा को 1 हजार 29 वोटों से हराया था. इस बार TMC ने सायंतिका बनर्जी को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है. सायंतिका ने ग्‍लैमर वर्ल्‍ड में अपनी शुरुआत टीवी रियलिटी शो 'नाच धूम मचा ले' से की थी. इस समय बांकुरा विधानसभा सीट पर सायंतिका बनर्जी काफी आगे चल रही हैं.

4/6

पायल सरकार दे रही हैं टक्कर

तृणमूल कांग्रेस ने बेला पुरबा सीट से रतना चटर्जी (Ratna Chatterjee) को मैदान में उतारा है, जिनके खिलाफ भाजपा की पायल सरकार चुनावी मैदान में हैं. उन्हें टक्कर देने के लिए बंगाली एक्ट्रेस पायल सरकार (Payel Sarkar) मैदान में उतरी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. पायल ने सिर्फ अपने अभिनय का ही नहीं, बल्कि दिलकश अदाओं का जादू भी दर्शकों पर खूब चलाया है. लेकिन शायद पायल मतदाताओं पर अपना जादू नहीं चला पाईं. इस समय वह रतना चटर्जी (Ratna Chatterjee) से काफी पीछे चल रही हैं.

5/6

तनुश्री चक्रवर्ती ने भी दी चुनौती

तृणमूल कांग्रेस ने श्यामपुर सीट से कलीपाड़ा मंडल (Kalipada Mandal) को मैदान में उतारा है, जिनके खिलाफ भाजपा की तनुश्री चक्रवर्ती चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करेंगी. आपको बता दें, 2001 से इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के टिकट से कलीपाड़ा मंडल चुनाव जीतते आ रहे हैं. वहीं तनुश्री (Tanushree Chakraborty) एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने 2010 में मॉलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. यहीं से उनकी खूबसूरती ने हर किसी को दीवाना बना लिया था. इस समय श्यामपुर सीट से कलीपाड़ा मंडल आगे चल रहे हैं.

6/6

लवली और अंजना में होगा कड़ा मुकाबला

टीएमसी ने बंगाली एक्ट्रेस लवली मोइत्रा (Actress Lovely Maitra) को परगना जिले के सोनापुर दक्षिण से मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला भाजपा की अंजना बसु (Anjana Basu) से है. लवली मोइत्रा तमिल और तेलुगू फिल्मों व सीरियल्स पर अपनी किस्मत आजमां चुकी हैं और अब उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. वहीं अंजना बासु बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम और चेहरा है. बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ शानदार मॉडल भी हैं. दोनों में कौन सोनारपुर दक्षिण सीट पर अपनी किस्मत आजमाएंगा ये तो कुछ समय बाद ही साफ हो जाएगा, फिलहाल दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link