भूत बाधा, जादू-टोना जैसे हर संकट दूर करेंगे भैरव महाराज, तस्वीरों में जानिए खास उपाय

Bhairav Pooja Upay: सनातन परंपरा में काल भैरव (Kal Bhairav) को तंत्र का देवता और भगवान शिव (Lord Shiv) का रूद्र अवतार माना जाता है. भैरव महाराज (Bhairav Pooja) की पूजा करने से व्यक्ति को सफलता, धन, अच्छा स्वास्थ्य मिलता है. आचार्य विक्रमादित्य से जानिए भैरव महाराज (Bhairav Pooja Upay) की पूजा के उपाय

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Fri, 11 Jun 2021-8:55 am,
1/6

पति-पत्नी के रिश्ते सुधारने के लिए उपाय

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्नी का दांपत्य भी खतरे में पड़ रहा है. परिवार में अनबन रहती है और इस वजह से अशांति छायी रहती है. कई बार यह मानसिक अवसाद भी बन जाता है. इसके लिए जरूरी है कि पति-पत्नी दोनों ही एक-दूसरे को समझें और इसके साथ ही महाराज भैरव (Bhairav Pooja Upay) की शरण लें. भैरव मंत्र से सिद्ध मोरपंख के साथ पति-पत्नी की फोटो पूर्व दिशा में रखें. इससे दांपत्य मधुर बना रहेगा. 

2/6

कर्ज खत्म करने के लिए उपाय

अगर आप जीवन में कर्जों से परेशान हो गए हैं तो भैरव महाराज  (Bhairav Pooja Upay) की कृपा से ये परेशानी दूर होगी. इसके लिए उपाय यह करें कि 11 बेलपत्र पर रोली से ऊं कपाल भैरवाय नम: लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. तिल के तेल से तला पापड़ और पकौड़ा गरीबों में बांटे. भैरव मंदिर में गुलाब, चंदन या खुशबू वाली 11 अगरबत्ती जलाइए. कालभैरव स्तोत्र के पाठ से कर्ज से मुक्ति मिलेगी. 

3/6

जादू-टोना खत्म करने के लिए उपाय

महाराज भैरव (Bhairav Pooja Upay) खुद ही तंत्र के देवता हैं और हर तरह के मायाजाल, तंत्रजाल और इंद्रजाल को काट फेंकते हैं. अगर किसी ने द्वेष और घृणा में कोई तंत्र-मंत्र कर दिया है, या परिवार के किसी सदस्य पर जादू-टोना कर दिया है तो भैरव  (Bhairav Pooja Upay) की शरण में जाएं. भैरव महाराज के मंदिर में 24 घंटे तक अखंड दीप जलाएं. इसके बाद घर के बाहर सिरस की टहनी लटका दें. किसी का किया हुआ जादू-टोना खत्म हो जाएगा. 

 

4/6

इंटरव्यू में सफलता के लिए उपाय

अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं या किसी इंटरव्यू आदि में सफलता चाहते हैं तो पूर्व दिशा में मुंह करके भैरव मंत्र का जप करें. पूर्व दिशा नवजीवन की दिशा है और सकारात्मकता लाती है. इसके साथ ही पूजा में भैरव जी  (Bhairav Pooja Upay) को बेसन का हलवा बनाकर भोग लगाएं. यह उपाय आपके जीवन में तरक्की लाएगा. साथ ही उन्नति के नए मार्ग भी खोलेगा. 

5/6

कोर्ट केस खत्म करने के लिए उपाय

भैरव महाराज की पूजा और मनोकामना पूर्ति के लिए की जाने वाली पूजा में दिशाओं का भी बहुत महत्व है. अगर आप कोर्ट केस जैसी किसी समस्या में उलझे हैं तो पश्चिम दिशा में मुंह करके भैरव मंत्र का जप करें. भैरव जी  (Bhairav Pooja Upay) को नीले कपड़े में नारियल लपेटकर पूजा करें. इससे आपके अंदर सकारात्मकता आएगी. विजय के योग बनेंगें. सालों से चल रहे मुकदमे या झूठे मुकदमे आदि से मुक्ति मिलेगी. दरअसल भैरव शीघ्र न्याय करने के लिए भी जाने जाते हैं. 

6/6

धनहानि रोकने का उपाय

अगर आप बार-बार हो रही धनहानि से परेशान हैं तो भैरव महाराज की शरण लें. दक्षिण दिशा में मुंह करके भैरव मंत्र का जप करें. भैरव जी को उड़द की दाल के पूड़ी और खीर चढ़ाएं. इस दौरान काल भैरव के मंत्र “ॐ काल भैरवाय नमः” का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से भैरव  (Bhairav Pooja Upay) आप पर प्रसन्न होंगे और धनहानि के अलावा भी जो परेशानियां आ रही होंगीं, उन्हें दूर करेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link