बिग बॉस के अब तक की जोड़ियो के अपडेट, किसने छोड़ा साथ और किसने निभाया वादा

बिग बॉस में कुछ ऐसे कपल बनें जो जीवनसाथी बन गए तो कुछ ऐसे भी जिन्होंने महज शो में बने रहने के लिए थामा था एक-दूसरे का साथ.

1/9

सारा और अली को बिग बॉस के घर में शादी के बंधन में बंधते देखा गया लेकिन शादी के दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. कहा जाता है कि यह शादी महज पब्लिसिटी स्टंट थी जिसके लिए दोनों को 50 लाख रुपये की मोटी रकम भी बिग बॉस मेकर्स ने पेय किया था.

2/9

बिग बॉस सीजन 4 में पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक और अस्मित पटेल की इंटीमेसी ने काफी सुर्खियां बटोरी. वो फिजिकली इतने क्लोज आ चुके थे कि शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें यह तक याद दिलाया कि वह एक पारिवारिक शो का हिस्सा हैं. और उन्हें खूद पर काबू रखना चाहिए. शो के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया जिसके बाद वीना मलिक ने अरब के एक बिजनेसमेन से शादी कर ली और अस्मित मॉडल मेहक चेहल को डेट कर रहे हैं.

3/9

बॉलीवुड एक्टर व एक्ट्रेस तनिशा चटर्जी और अरमान मलिक को बिग बॉस-7 में प्यार का इजहार करते देखा गया. दोनों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी पर शो के खत्म होने के साथ ही दोनों अलग भी हो गए.

4/9

बंदगी और पुनिश को बिग बॉस-9 में शो के दौरान प्यार हो गया. दोनों शो के दौरान काफी क्लोज आ गए थे जिसकी वजह से सलमान को दोनों को क्लोज होने से मना करना पड़ा था. दोनों अभी भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

5/9

बिग बॉस में ही प्रिंस नरूला और यूविका चौधरी पहली बार मिले थे. शो के दौरान प्रिंस को यूविका से प्यार हो गया और उन्होंने शो में रहते ही हार्ट शेप रोटी बनाकर यूविका के सामने प्यार का इजहार किया. शो के बाद दोनों ने एक-दूसरे को समय दिया और दोनों ने शादी भी कर ली है. इस साल नच बलिए-9 के ये जोड़ी विजेता भी रहें.

6/9

राहुल महाजन को बिग बॉस-2 के दौरान पायल रोहतगी के साथ रोमांस करते देखा गया. दोनों के साथ में काफी क्लोज होते हुए भी देखा गया लेकिन इसी शो के समय राहुल ने पायल को छोड़ मोनिका डोगरा को प्रपोज कर दिया जिसको मोनिका ने मना कर दिया. शो के बाद राहुल ने एक शो में स्वयवर रचाते हुए डिंपी गांगुली से शादी की. लेकिन बाद में दोनों ने तलाक ले लिया. उसके बाद राहुल ने कजाकिस्तान की मॉडल नतालया से शादी कर ली.

7/9

करिश्मा तन्ना और ओपन पटेल को बिग बॉस-8 के दौरान पहले दोस्त और फिर एक कपल के रूप में देखा गया. शो के बाद भी दोनों ने काफी समय तक डेट किया. खबरें तो दोनों की इंगेजमेंट की भी थी. दोनों को MTv के रियलिटी शो को होस्ट भी करते देखा गया पर फिर दोनों ने भी अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया. 

8/9

बिग बॉस-8 के विजेता गौतम गुलाटी को भी डेंडरा के साथ शो के दौरान नजदिकियां बढ़ाती देखी गई. दोनों ने खुलेआम कैमरे की नजर में किस भी करते दिखें. लेकिन शो के बाद गौतम ने यह कह बात को खत्म कर दिया कि वो दोनों किसी रिश्ते में कभी थे ही नहीं बस दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे.

9/9

बिग बॉस सीजन-7 की विजेता गौहर खान और कुशाल टंडन भी बिग बॉस के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और दोनों को प्यार हो गया, शो के बाहर भी दोनों ने काफी समय तक डेट किया पर फिर दोनों अलग हो गए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link