रश्मि देसाई के हॉट फोटो शूट ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
बिग बॉस-13 में रश्मि देसाई को लोगों ने काफी पसंद किया. यूं तो रश्मि पहले से ही छोटे पर्दे की जानी-मानी स्टार है लेकिन बिग बॉस से उन्हें लोगों ने और ज्यादा जाना. इन दिनों रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
बिग बॉस 13
बिग बॉस 13 से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुकीं रश्मि देसाई अपने अंदाज और अदाओं से लोगों का अक्सर ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं.
शो की फाइनलिस्ट
रश्मि को बिग बॉस में काफी पसंद किया गया और वह शो की फाइनलिस्ट भी रहीं.
नागिन 4
शो के बाद रश्मि को नागिन 4 में देखा गया लेकिन लॉकडाउन की वजह शो की शूटिंग रोक दी गई थी.
उतरन में तपस्या
रश्मि को टीवी सीरियल उतरन में तपस्या ठाकुर (तप्पू) केे नाम से जाना जाता है.
सीरियल रावण
रश्मि ने टीवी सीरियल रावण (2006) से छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया.
डांस करना बहुत पसंद
रश्मि देसाई को डांस करना बहुत पसंद है.
लव मैरिज
रश्मि ने उतरन कोस्टार नंदिश संधू से लव मैरिज की.
घरेलू हिंसा की वजह से तलाक
पर उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी. रश्मि ने अपने पूर्व पति नंदिश संधू पर घरेलू हिंसा और तीन साल तक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
पसंदीदा एक्टर
रश्मि के पसंदीदा एक्टर ऋतिक रोशन हैं.
रश्मि की बेटी मान्या
रश्मि की एक बेटी हैं जिनका नाम मान्या है.
बचपन में ही पिता का निधन
रश्मि के पिता का निधन बचपन मेें ही हो गया था.
अभिनय करियर की शुरुआत
रश्मि ने 18 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.
बी ग्रेड
रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड फिल्मों से की.
कई भाषाओं में कर चुकी हैं काम
रश्मि ने हिंदी, भोजपुरी, बंगाली, असमिया और मणिपुरी फिल्मों में भी कार्य किया है.
भोजपुरी फिल्में
रश्मि ने कई सारी भोजपुरी फिल्में भी कर चुकी हैं.
प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक
रश्मि देसाई एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक भी हैं.
बिग बॉस 13
रश्मि बिग बॉस 13 से बहुत नाम काम चुकी हैं.
शॉर्ट फिल्मों
रश्मि को शॉर्ट फिल्मों में भी काम करते देखा जा रहा है.
अरहान खान के साथ
रश्मि ने बिग बॉस के दौरान अरहान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खिया बटोरी.
रश्मि का ब्रेकअप
रश्मि का ब्रेकअप अरहान खान से बिग बॉस के दौरान ही हो गया था.
गुजरात की रहने वाली
रश्मि देसाई गुजरात की रहने वाली हैं.
खतरों के खिलाड़ी
रश्मि ने फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया.
फोटोज और वीडियोज
रश्मि लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
रश्मि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही है.