बिपाशा ने खुद को साबित किया बिकिनी क्वीन
बिपाशा बसु आज 41 साल की हो गई हैं और इस मौके पर उन्होंने कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. इन फोटो के जरिए बिपाशा ने आग लगा दी है.
बिपाशा बसु भले ही फिल्मों में लंबे समय से नहीं देखी गई हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
बिपाशा 41 वर्ष की हो गई हैं और बिपाशा ने अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए समुद्र को चुना.
बिपाशा ने बर्थ के मौके पर कई सारी बिकिनी पिक्स अपने फैंस से शेयर की जिसके बाद वह जमकर वायरल होने लगी.
बिपाशा ने अपने फैंस को उनके प्यार और बधाइयों के लिए पोस्ट शेयर कर शुक्रिया किया.
बिपाशा बसु फिल्मों में नजर न आ रही हो लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती हैं.
बिपाशा अपना बर्थ डे पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मना रही हैं.
बिपाशा की फिल्मों की बात करें तो वह आखिरीबार फिल्म अलोन में देखी गई थी.
फिल्म अलोन के दौरान ही बिपाशा और करण मिले थे और शूटिंग के समय दोनों को प्यार हो गया.
बिपाशा ने 2016 में करण से शादी कर ली और तब से दोनों खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी एंज्वॉय करते देखे जा रहे हैं.
बिपाशा की बिकिनी पिक्स के बाद फैंस के कमेंट आ रहे हैं जिसे देखकर यही लगता है कि बिपाशा फिल्मों से दूर हुई हैं लेकिन फैंस के दिलों में आज भी राज करती हैं.