Birthday Special: इंजीनियरिंग का करियर छोड़ फिल्मों की ओर किया रुख
कृति सेनन ने फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत थी जिसके बाद कृति ने लगातार फिल्मों में अपने आप को साबित किया. आज कृति अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं, इस मौके पर देखते हैं कृति के बेस्ट रेड कारपेड लुक.
फिल्म हीरोपंती
कृति सेनन ने फिल्म हीरोपंती से टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्मों में एंट्री ली.
आगामी फिल्में
कृति की आगामी फिल्मों में लुक्का चुप्पी 2 और मिमी शामिल है.
कृति का जन्मदिन
कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को हुआ था.
मॉडलिंग से की शुरुआत
कृति पहले मॉडल थीं. लेकिन तेलुगु फिल्म नेनोक्कडीने से उन्होंने बड़े पर्दे पर कदम रखा.
तेलुगु फिल्म से डेब्यू
कृति की पहली तेलुगु फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म थी. जिसमें कृति ने बेहद शानदार काम किया था.
हीरोपंती से बॉलीवुड में एंट्री
बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 23 मई 2014 को आई थी.
हीरो प्रधान फिल्म में भी ध्यान खींचा
हालांकि कृति की पहली बॉलीवुड हीरोपंती मुख्य रुप से टाइगर श्रॉफ को ध्यान में रखकर बनाई गई एक्शन फिल्म थी. लेकिन इसमें कृति ने भी सबका ध्यान खींचा.
दिल्ली की रहने वाली हैं कृति
कृति सेनन दिल्ली की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई भी दिल्ली से ही हुई है.
कृति के माता पिता
कृति के पिता राहुल सेनन और माता का नाम गीता है.
मध्यवर्गीय परिवार से हैं कृति
कृति के पिता चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट और माता कॉलेज में प्रोफेसर हैं.
इंजीनियर हैं कृति
कृति सेनन ने नोएडा के जेपी कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी.
कृति का स्कूल
कृति सेनन की स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर के पुरम से हुई है.
कृति के मॉडलिंग असाइनमेन्ट
कृति सेनन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में क्लोज-अप, अमूल, सैमसंग और हिमालया जैसे प्रॉडक्ट के लिए मॉडलिंग की थी.
मॉडलिंग का सुझाव दोस्तों ने दिया
कृति की मॉडलिंग में तब दिलचस्पी हुई जब उनकी बहन नूपुर ने उनकी एक फोटो क्लिक की और उसके बाद उन्हें कई लोगों ने मॉडलिंग के लिए कहा.
पेशे से एक इंजीनियर
कृति सेनन पेशे से एक इंजीनियर भी हैं.
जानी मानी एक्ट्रेस
कृति सेनन बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
वेबसाइट पर एक प्रतियोगिता में भाग लिया
पढ़ाई के दौरान कृति ने एक वेबसाइट पर एक प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें वह विजेता रहीं.
डब्बू रतनानी के द्वारा एक स्वतंत्र पोर्टफोलियो
जिसके बाद कृति को बाद डब्बू रतनानी के द्वारा एक स्वतंत्र पोर्टफोलियो मिला.
बड़ी फैन फॉलोइंग
कृति की इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन फॉलोइंग है.
गौरव चोपड़ा के साथ जोड़ा जा चुका है
कृति सेनन का नाम मॉडल गौरव चोपड़ा के साथ जोड़ा जा चुका है.
सुशांत के साथ जोड़ा गया नाम
फिल्म राब्ता के समय कृति का नाम दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी जोड़ा गया.