Birthday Special: पार्कर पेन के ऐड से शुरू किया था फिल्मों का सफर

जेनेलिया डिसूजा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया है. जेनेलिया एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं लेकिन शादी के बाद जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना रखी है.

1/20

33वां बर्थडे

जेनेलिया डिसूजा 5 अगस्त को अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं. 

2/20

ऐड शूट से करियर की शुरुआत

जेनेलिया ने अपने करियर की शुरुआत पार्कर पेन की ऐड शूट से की जिसके बाद निर्माता-निर्देशकों की नजर उन पर पड़ी.

3/20

फिल्म जाने तू जाने ना

फिल्म जाने तू जाने ना से जेनेलिया यूथ की क्रश बन चुकी थीं.

4/20

कई भाषाओं की फिल्मों में कर चुकी हैं काम

जेनेलिया हिंदी फिल्मोंं के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया है.

5/20

जेनेलिया का जन्म

जेनेलिया डिसूजा का जन्म 5 अगस्त 1987 को हुआ था. वह मुंबई में पैदा हुई थीं. 

 

6/20

शादी के बाद फिल्मों से दूरी

जेनेलिया का फिल्मी करियर जबरदस्त तरीके से चल रहा था. लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में दिलचस्पी लेनी बंद कर दी. 

 

7/20

साल 2003 में पहली फिल्म

जेनेलिया ने साल 2003 को पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म तुझे मेरी कसम से डेब्यू किया था. 

 

8/20

कई बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

जेनेलिया ने जाने तू या जाने ना, डांस पर चांस, फोर्स और तेरे नाल लव हो गया जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. 

 

9/20

जेनेलिया के पति रितेश

जेनेलिया डिसूजा के पति रितेश देशमुख भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह बॉलीवुड के जाने माने चेहरों में गिने जाते हैं. 

 

10/20

रितेश से पहली मुलाकात

रितेश देशमुख से जेनेलिया की मुलाकात सबसे पहले हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी. 

 

11/20

जेनेलिया के ससुर थे मुख्यमंत्री

जेनेलिया की जब रितेश से मुलाकात हुई उस समय रितेश के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. 

 

12/20

रितेश को बिगड़ैल मानती थीं जेनेलिया

जेनेलिया डिसूजा को लगता था कि मुख्यमंत्री के बेटे होने की वजह से रितेश बिगड़ैल होंगे. 

 

13/20

रितेश से डरती थीं जेनेलिया

मुख्यमंत्री का बेटा होने की वजह से शुरु में जेनेलिया ने रितेश से दूरी बनाकर रखी थी. 

14/20

छुप छुप कर मिलते थे रितेश जेनेलिया

बाद में रितेश और जेनेलिया को एक दूसरे से प्यार हो गया. हालांकि दोनों ही अपना रिश्ता काफी समय तक मीडिया से छिपा कर रखने में सफल रहे थे.

 

15/20

जेनेलिया की शादी

रितेश और जेनेलिया ने साल 2012 में एक साथ फिल्म तेरे नाल लव हो गया में काम किया था. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. 

 

16/20

शादी की तारीख

रितेश और जेनेलिया ने साल 2012 में 3 फरवरी को शादी कर ली थी. 

 

17/20

एक साथ दो बच्चे

शादी के बाद जेनेलिया को जुड़वां बच्चे हुए. 

 

18/20

जेनेलिया के बच्चों के नाम

जेनेलिया के दोनों बच्चों का नाम रियान और राहिल हैं. 

 

19/20

जेनेलिया की मुस्कान

जेनेलिया डिसूजा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहद क्यूट मुस्कान के लिए जानी जाती हैं. उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है. 

 

20/20

जेनेलिया की खुशहाल जिंदगी

जेनेलिया और रितेश एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं. वो अक्सर फिल्मी पार्टियों में दिखाई देते हैं. दोनों की जोड़ी बहुत शानदार लगती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link