कैजुअल लुक में दिखी हसीनाएं
जहां बॉलीवुड की हसीनाएं समारोह में अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. वहीं कैजुअल ड्रेस में भी ये इतनी ही खूबसूरत नजर आती हैं.
1/5
सनी लियोनी कैजुअल लुक
सनी लियोनी का कैजुअल लुक बहुत ही ट्रेंडी और आरामदायक है.
2/5
ट्रेकशूट में सारा
सारा अली खान का यह आउटडोर लुक काफी आरामदायक है. जिसे आसानी से कॉपी किया जा सकता है.
3/5
रकुल प्रीत का वर्कआउट लुक
वर्कआउट के लिए आप रकुल का यह लुक आसानी से अपना सकती हैं.
4/5
नुसरत का कैजुअल आउटफिट
नुसरत ट्रेक पेंट और टी शर्ट में काफी कुल लुक में नजर आ रही हैं.
5/5
जैकलिन का कैजुअल लुक
जैकलिन कैजुअल लुक में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.