फिल्मों के अलावा खुद का ब्रांड चला कर खूब पैसे कमा रही हैं ये अभिनेत्रियां, देखें list
बॉलीवुड में बहुत सी एक्ट्रेसेज हैं जो फिल्मों से लाखों-करोड़ों की कमाई कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी साइड बिजनेस से भी जमकर कमाई कर रही हैं.
सनी का एडल्ट स्टोर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉटेस्ट एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) न सिर्फ फिल्मों से बल्कि अपने ब्रांड से भी पैसे कमा रही हैं. बता दें कि सनी का एक एडल्ट स्टोर है जिसमें एडल्ट टॉयज, एट्रैक्टिव कॉस्ट्यूम, पार्टी वियर, स्विम वियर, परफ्यूम और कॉस्मेटिक जैसे प्रोडक्ट मिलते हैं. सनी के इस ब्रांड का नाम 'लस्ट' है.
ब्यूटी ब्रांड Kay ब्यूटी
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्मों के अलावा खुद का ब्यूटी ब्रांड 'Kay ब्यूटी' के नाम से चला रही है.
अनुष्का की प्रोडक्शन हाउस
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर है लेकिन अनुष्का फिल्मों से ज्यादा फिल्म के प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही हैं. अनुष्का ने खुद का प्रोडक्शन हाउस चला रही है. 2020 में अनुष्का की प्रोडक्शन में बनी सीरीज पाताललोक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. इसके अलावा अनुष्का ने NH 10, 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. 'Nush' के नाम से अनुष्का की एक क्लोथिंग लाइन भी है.
दीपिका का ऑल अबाउट यू
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से दीपिका फिल्मों के लिए मोटी रकम तो लेती ही है लेकिन इसके साथ ही दीपिका कुछ सालों से अपनी खुद की ऑनलाइन फैशन लाइन 'ऑल अबाउट यू' चला रही हैं. उनका ये ऑनलाइन फैशन प्लेटफॉर्म Myntra पर उपलब्ध है.
खुद की ज्वैलरी लाइन
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन 2020 में आर्या के साथ सुष्मिता ने सीरीज के साथ एक्टिंग में वापसी की है. लेकिन इसके साथ ही सुष्मिता अपना खुद की एक ज्वैलरी लाइन चला रही हैं और इसके साथ ही खुद का प्रोडक्शन कंपनी भी खोला है जिसका नाम तंत्रा एंटरटेनमेंट रखा गया है.
खुद का IPL टीम
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का खुद का IPL टीम है ही और इसके अलावा शिल्पा योगा वीडियोज भी बनाती हैं. बता दें कि 2015 में शिल्पा ने योगा की DVD लॉन्च की थी.