जिस मुमताज की मौत की उड़ी अफवाह, शम्मी कपूर से शाहरुख तक उनके प्यार में थे गिरफ्तार
जानकर आश्चार्य होगा, लेकिन हिंदी सिनेमा में 60 से लेकर 70 के दशक में अपनी खूबसूरती के नये रंग बिेखेरने वाली अभिनेत्री मुमताज बॉलीवुड की पहली ऐसी हिरोइन थीं, जिन्होंने इतनी स्टंट फिल्में की थीं जिससे वे बॉलीवुड की पहली स्टंट हिरोइन ही कही जाने लगी.
मरने की खबरें महज अफवाह
हाल ही में एक्ट्रेस मुमताज की मरने की खबरें आई थी लेकिन इसपर मुमताज ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और पूरी स्वस्थ हैं.
एक फिल्म का 10 लाख
मुमताज एक समय में एक फिल्म का 10 लाख रुपये लेने लगी थीं जो उस समय किसी भी अदाकारा को भुगतान की जाने वाली एक बड़ी रकम थी.
स्टंट के 2.5 लाख
दारा सिंह जैसे स्टंटमैन जहां एक फिल्म का 4 लाख लेेते थे वहीं मुमताज 2.5 लाख लेती थी.
शम्मी कपूर के साथ शादी से किया इनकार
मुमताज और शम्मी कपूर एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन जब शम्मी ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया तो करियर और जिम्मेदारियों की वजह से मुमताज ने शादी से इनकार कर दिया था.
सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ गहरी दोस्ती
मुमताज और सुपरस्टार राजेश खन्ना काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों के अफेयर की खबरें भी थीं और इस जोड़ी ने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी.
देवानंद को थी बेहद पसंद
मुमताज को सदी के सुपरस्टार देवानंद भी काफी पसंद करते थे. देवानंद उन्हें इतना पसंद करते थे कि उन्होंने उनके लिए कई जगह आवाज उठाई.
शाहरुख खान का पहला प्यार
इतना ही नहीं सुपरस्टार किंग खान यानी शाहरुख खान ने यहां तक कहा कि पत्नी गौरी के अलावा वो किसी ओर महिला से प्यार करते हैं तो वह है मुमताज.