TikTok का बुखार बॉलीवुड हसीनाओं पर भी चढ़ा

टिकटॉक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिसने कई आम इंसान को रातों-रात स्टार बना दिया और लोगों के बीच जमकर टिकटॉक का क्रेज है. और अब इससे हमारे बॉलीवुड की हसीनाएं भी दूर नहीं रह पायी हैं, फिल्म प्रमोशन से लेकर गाने तक को प्रमोट करने के लिए अब लोग इसका जमकर सहारा ले रहे हैं.

1/24

 श्रद्धा कपूर टिकटॉक पर @Shraddhakapoor के नाम से हैं. श्रद्धा का टिकटॉप पर आए ज्यादा समय नहीं हुआ है.  

2/24

श्रद्धा के कुल 1.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं और सिर्फ तीन वीडियो श्रद्धा ने शेयर की है.

3/24

जैकलिन फर्नाडिज की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलाइंग हैं. इसके साथ ही TikTok पर भी जैकलिन की फैन फोलाइंग काफी अच्छी है. टिकटॉक पर जैकलिन के 9.9 मिलयन फोलोवर्स हैं.

4/24

जैकलिन की टिकटॉक आईडी @jacqueen143 के नाम से है और अब तक कुल 37 विडियो शेयर किए गए हैं.

5/24

दिशा पटानी सोशल मीडिया पर अक्सर आग लगाती रहती हैं. दिशा भी टिकटॉक पर @dishapatani के नाम से हैं.

6/24

दिशा पटानी के टिकटॉक पर कुल 3m फोलोवर्स हैं और दिशा ने अबतक कुल 6 वीडियो अपलोड की है.

7/24

दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक के प्रमोशन के समय ही टिकटॉक पर एंट्री की.

8/24

 दीपिका टिकटॉक पर @deepikapadukone के नाम से है और कुल 5.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं और अब तक कुल 34 वीडियो शेयर कर चुकी हैं.

9/24

सनी लियोनी टिकटॉक पर  @sunnyleone के नाम से है. और उनके कुल टिकटॉक पर कुल 2.5 मिलियन फॉलोवर्स है.  

10/24

सनी ने टिकटॉक पर कुल 22 वीडियो शेयर की है.

11/24

कृति सेनन टिकटॉप पर @kritisanon2707 के नाम से हैं. इसके साथ ही कृति के टिकटॉक पर कुल 720.9 फॉलोवर्स हैं.  

12/24

कृति सेनन ने टिकटॉक पर अब तक सिर्फ दो ही वीडियो अपलोड किया है.

13/24

जेनेलिया शादी के बाद से ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन कुछ समय पहले ही जेनेलिया ने @geneliad के नाम से एंट्री की है.  

14/24

 जेनेलिया ने टिकटॉप पर कुल 9 वीडियो डाले हैं और उनके कुल 4.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

15/24

रकुल प्रीत हिंदी और साउथ दोनों सिनेमा में देखी जाती हैं. रकुल ने भी टिकटॉक ज्वाइन कर लिया है.

16/24

टिकटॉक पर रकुल प्रीत सिंह @RakulPSingh नाम से हैं. रकुल के कुल 420.9 फॉलोवर्स हैं और रकुल ने अब तक 4 वीडियो अपलोड किया है.

17/24

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नेहा टिकटॉक पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. 

18/24

नेहा टिकटॉक पर @nehakakkar के नाम से हैं और कुल 13.8 मिलियन फॉलोवर्स हैैं और अबतक कुल 86 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं.

19/24

रिहा चक्रवती बेहद खूबसूरत हैं, रिहा टिकटॉक पर @rhea_chakraborty के नाम से हैं.

20/24

रिहा ने अब तक टिकटॉक पर कुल 3 वीडियो डाले हैं और कुल 9966 फॉलोवर्स हैं.

21/24

यामी गौतम टिकटॉक पर  @yamigautam के नाम से हैं और उनके कुल 371k फॉलोवर्स हैं. 

22/24

यामी गौतम ने सिर्फ 3 वीडियो अपलोड किया है.

23/24

माधुरी दीक्षित टिकटॉप @maduridixitnene के नाम से हैं.

24/24

 माधुरी के कुल 1.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं और माधुरी ने कुल 5 वीडियो शेयर की है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link