PICS: कई लड़कों के साथ जुड़ चुका है Alia Bhatt का नाम, क्लास 6 में पहली बार किया था डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. हर बड़ा निर्माता-निर्देशक आलिया के साथ काम करना चाहते हैं और आलिया फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त भी चल रही हैं, लेकिन जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, वह है आलिया और रणबीर कपूर की शादी की खबरें. आपको शायद ही पता हो कि रणबीर पहले नहीं हैं जिसके साथ आलिया का नाम जुड़ा है. इससे पहले भी आलिया ने कई लड़कों को डेट किया है.

1/19

27 साल की हुईं आलिया

बीते दिन बॉलीवुड डीवा आलिया ने अपना 27वां जन्मदिन मनाया. आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था.

2/19

आलिया अकेले फिल्म हिट करा सकती हैं

आलिया अपने कंधों पर फिल्म हिट कराने का दम रखती हैं. साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म राज़ी  ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ये एक महिला प्रधान फिल्म थी.

3/19

15 साल में आलिया बनने वाली थीं रणबीर की बालिका वधू

आलिया भट्ट 15 साल की थीं तो उनका रणबीर कपूर के साथ पहली फिल्म 'बालिका वधू' के लिए स्क्रीन टेस्ट हुआ था. आज रणवीर कपूर से उनकी  शादी  के चर्चे होते हैं.

4/19

आलिया को बच्चे बेहद पसंद हैं

आलिया को बच्चे बेहद पसंद हैं. जब वह 25 साल की थीं तभी से उन्होंने अपने बच्चों के नाम सोचने शुरु कर दिए थे.

5/19

आलिया मानती हैं कि उनका आत्मविश्वास कमजोर है

आलिया स्वीकार करती हैं कि उनका  आत्मविश्वास बेहद कमजोर है. वह बेहद जल्दी तनाव  में आ जाती हैं.

6/19

आलिया को पसंद है अनुशासन

आलिया भट्ट अपने आप को पूरी तरह अनुशासित रखने  में यकीन रखती हैं. उन्होंने पहला डिजाइनर कपड़ा अपनी कमाई से खरीदा था.  

7/19

बिगड़ैल नहीं हैं आलिया

आलिया एक फिल्मी खानदान से आती हैं. लेकिन वह रईसजादों की तरह कभी बिगड़ैल नहीं रहीं. महेश भट्ट जैसे मशहूर फिल्मकार की बेटी होने के बावजूद वह बेहद डाउन टू अर्थ हैं.

8/19

आलिया के जन्म के समय मुंबई में हो रहे थे दंगे

आलिया के पिता महेश भट्ट ने बताया था कि मुंबई शहर में भारी तनाव के बीच उन्होंने प्रेग्नेंट वाइफ सोनी राजदान को हॉस्पिटल लेकर गए थे. जिसके बाद आलिया का जन्म हुआ.

9/19

आलिया के जन्म के दो दिन पहले हुए थे मुंबई धमाके

आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था. उसी साल आलिया के जन्म से दो दिन पहले 13 मार्च को मुंबई में सीरियल धमाके हुए थे.

10/19

पापा की फिल्मों से नहीं करना था आलिया को डेब्यू

महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट कभी भी अपने पापा महेश भट्ट की फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करना चाहती थीं.

11/19

रणबीर कपूर को कर रही हैं डेट

आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. आलिया न सिर्फ रणबीर के साथ बल्कि उनके परिवार के साथ अक्सर दिखाई देती हैं.

12/19

क्लास 6 में पहली बार इस लड़के को किया था डेट

आलिया का नाम उनके बचपन का प्यार रमेश दुबे के साथ भी जुड़ चुका है. उस समय आलिया महज कक्षा 6वीं में थीं.

13/19

क्लास 8 में दूसरी बार किया डेट

इसके बाद आलिया का नाम अली दादरकर के साथ भी जुड़ा. अली आलिया के कक्षा 8 वीं के ब्वॉयफ्रेंड थे.

14/19

2012 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू

आलिया भट्ट ने बतौर लीड एक्ट्रेस 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया.

15/19

सिद्धार्थ मल्होत्रा को कर चुकी हैं डेट

आलिया भट्ट का नाम उनके 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी जोड़ा जा चुका है. 

16/19

बाल कलाकार के रूप में कर चुकी हैं फिल्म

 एक बाल कलाकार के रूप में आलिया भट्ट ने 1999 में  फिल्म 'संघर्ष' में काम कर चुकी हैं. 

17/19

16 किलो वजन किया कम

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में काम करने के लिए आलिया ने तीन महीने में 16 किलो वजन कम किया था.

18/19

इस फिल्म में गा चुकी हैं गाना

2014 में फिल्म 'हाईवे' में आलिया ने पहली बार अपनी आवाज में गाना गाया. गाना 'सुहा साहा' को खुद आलिया ने गाया.

19/19

जानवरों से है आलिया को प्यार

आलिया भट्ट पहले मांसाहारी थीं, लेकिन वर्ष 2015 में वह शाकाहारी बन गईं. इसके अलावा आलिया एक पशु प्रेमी भी हैं, और वह PETA (संस्था) के लिए बेघर जानवरों की सहायता के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग करती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link