बॉलीवुड सितारों की जगमगाहट से सजी शाम
अरमान जैन और अनिशा मल्होत्रा की शादी के मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. आलिया, रणबीर, अनन्या के अलावा तमाम सितारें एक साथ नजर आए.
देवर की शादी में आलिया
बॉलीवुड की बिग फैट शादी में आलिया भट्ट भी पहुंची. इस मौके पर आलिया ने लहंगा पहना था जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थी.
कियारा का बैंगनी घाघरा
कपूर खानदान की शादी में कियारा आडवाणी ने भी शिरकत ली. इस मौके पर कियारा ने बैंगनी रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी.
तारा ने किया ओपरा परफॉर्म
अरमान की शादी में तारा सुतारिया भी शामिल हुई और इस दौरान स्टेज पर पहुंचकर ओपरा परफॉर्म करते भी देखी गईं. बता दें कि तारा का नाम अरमान के भाई के साथ जोड़ा जा रहा है.
सोनम ने पहनी साड़ी
सोनम कपूर ने साड़ी पहन कर कहर बरसाया है. इस साड़ी में सोनम काफी सुंदर लग रही थी.
सनाया ने बिखेरा जलवा
संजय कपूर की बेटी सनाया ही बॉलीवुड में अगली नई स्टार किड के रूप में देखी जा रही है. सनाया काफी खूबसूरत लुक में पार्टी में पहुंची.
गर्लफ्रेंड संग रणबीर
भाई की शादी में रणबीर कपूर ने मां नीतू और गर्लफ्रेंड आलिया के साथ शिरकत की. रणबीर ने इस मौके पर नीले रंग के कुर्ते में काफी स्मार्ट लग रहे थे.
अनन्या का दिखा जलवा
अनन्या पांडे जहां जाती हैं सबको अपना दिवाना कर देती हैं. फिर से शादी में पहुंच अनन्या ने खूब चर्चा बटोरी.