ख्वाजा गरीब नवाज पर बॉलीवुड फिल्मों में आए ये हिट सॉन्ग, सलमान खान वाला तो सुपरहिट रहा

Khwaja Moinuddin Chishti & Sufi Songs: अजमेर शरीफ दरगाह सुर्खियों में है. यहां मंदिर होने के दावे के साथ कोर्ट में याचिका दायर की गई है. अजमेर सिविल कोर्ट ने इस पर संबंधित पक्षों से जवाब मांगा है. ये दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की है. उन पर आधारित बॉलीवुड में कुछ गाने भी हैं. जानें इनके बारे मेंः

1/6

पिया हाजी अली

बॉलीवुड फिल्मों में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के प्रति श्रद्धा प्रकट करते और सूफी भावनाओं को दर्शाने वाले कुछ प्रमुख गाने गाए गए हैं. साल 2000 में आई फिल्म फिजा में 'पिया हाजी अली' गाने में ख्वाजा गरीब नवाज का जिक्र है. ये गाना सूफी संतों के प्रति श्रद्धा को दिखाता है.

2/6

अरजीयां

साल 2009 में आई फिल्म दिल्ली 6 में जावेद अली और कैलाश खेर ने 'अरजीयां' गाना गाया है. इस गाने में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर शरीफ दरगाह का जिक्र है. साथ ही ये ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति गहरी आस्था प्रकट करता है.

 

3/6

ख्वाजा मेरे ख्वाजा

साल 2008 में आई फिल्म जोधा अकबर में गायक एआर रहमान ने 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' गाना गाया है. ये काफी मशहूर सूफी गीत है. इसमें ख्वाजा गरीब नवाज की स्तुति की गई है. ये गाना सूफीवाद के आध्यात्मिक अनुभव को बयां करता है.

4/6

भर दो झोली मेरी

साल 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान में अदनान सामी ने 'भर दो झोली मेरी' गाना गाया है. ये गाना भी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दुआओं के शक्ति को दिखाता है और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करता है.

5/6

ख्वाजा का दरबार

साल 2007 की फिल्म खुदा के लिए में 'ख्वाजा का दरबार' नामक गाना है. ये एक सूफी गाना है. इसमें ख्वाजा साहब की महिमा गाई गई है. इसमें अजमेर शरीफ दरगाह की आस्था के बारे में भी बताया गया है.

6/6

दुआ

साल 2013 में आई फिल्म गोरी तेरे प्यार में 'दुआ' नामक गाना है. इस गाने में ख्वाजा गरीब नवाज का जिक्र सूफी भावनाओं को दर्शाने के लिए किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link