UPI ATM: एटीएम कार्ड के बिना भी निकलवा सकते हैं पैसे, बस ये आसान तरीका अपनाएं

Cardless Money Withdrawal: यदि आप भी बिना ATM कार्ड के पैसे निकलवाना चाहते हैं तो आपको बेहद आसान तरीका अपनाना होगा. आप UPI आईडी के जरिये ऐसा कर कर सकते हैं. आपको ठीक वैसे ही पैसे मिलेंगे, जैसे ATM कार्ड से मिलते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 31 Aug 2024-4:55 pm,
1/5

यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल करें

अक्सर ऐसा होता है कि हमें कैश की जरूरत पड़ती है, लेकिन ATM Card नहीं होने के कारण हम पैसे नहीं निकलवा पाते हैं. लेकिन अब आपको ये परेशानी नहीं झेलनी होगी. आप चाहें तो UPI ATM की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसके जरिये आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं. आइए, जानते हैं कि किस प्रोसेस को फॉलो करते हुए हम ऐसा कर सकते हैं.

 

2/5

UPI रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

इसके लिए आपको बेहद आसान तरीका अपनाना है. अगर आपका नंबर UPI रजिस्टर्ड है तो आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

 

3/5

क्यूआर कैश का ऑप्शन

आपको ATM मशीन के पास जाना है. फिर इसमें UPI Cash Withdrawal या Cardless Cash का ऑप्शन चूज करें. इसमें QR Cash का विकल्प भी नजर आ सकता है.

 

4/5

यूपीआई ऐप

इसके बाद आपको ATM मशीन में सिंगल यूज डायनामिक QR Code नजर आएगा. आपको ये यूपीआई ऐप जैसे- PhonePe, Paytm या GooglePay में से किसी एक से स्कैन करना होगा.

 

5/5

यूपीआई पिन डालें

इसके बाद आपको अपना UPI PIN डालना होगा. बस अब आपको कुछ नहीं करना, एटीएम से पैसा निकल आएंगे. आप इस सुविधा की जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी दें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link