Chandra Gochar 2024: चंद्र ग्रह ने वृश्चिक राशि में किया गोचर, इन 3 राशियों की चमकी किस्मत!
Chandra Gochar 2024: चंद्र ग्रह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इस गोचर से 12 में से 3 राशियों को विशेष लाभ होने वाला है. उन्हें सक्सेस मिल सकती है, धनलाभ के द्वार भी खुलेंगे.
चंद्र ग्रह ने कब गोचर
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि जब भी कोई ग्रह अपनी चाल बदलता है, यानी गोचर करता है तो कई राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. चंद्र देव ने 30 नवंबर को वृश्चिक राशि में सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर प्रवेश किया. इससे पहले वे तुला राशि में थे.
गोचर से तीन राशियों को लाभ
ऐसा माना जाता है कि कुंडली में जब चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है, जब जातक बड़ी सफलता पाते हैं. चंद्र ग्रह की कृपा से कई राशियों को लाभ होगा. सबसे अधिक लाभ 3 राशियों को मिलेगा. आइए, जानते हैं कि इन तीन राशियों को क्या-क्या लाभ होंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को व्यापार में जबरदस्त फायदा हो सकता है. इस राशि के बिजनेस करने वाले जातकों को बड़ी डील मिल सकती है. इनके लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हो पाएंगे. छात्र वर्ग को भी मिलेगी अच्छी-खासी सफलता.
कन्या राशि
चंद्र ग्रह के गोचर करने से कन्या राशि के जातकों को भी लाभ हुआ है. इन्हें मानसिक तनाव से छुटकारा मिल पाएगा. ये किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. घर पर चल रहा तनाव भी अब दूर होगा. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे, इससे संपत्ति में वृद्धि होगी.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को चंद्र गोचर से फायदा हुआ है. अचानक से इन्हें धन लाभ हो सकता है. संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद निपटेगा, इनके हक में फैसला आ सकता है. इनकी आमदनी भी पहले के मुकाबले अब और बढ़ सकती है.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.