`कुंडी मत खड़काओ राजा से` लोगों के दिलों को धड़का चुकी है चित्रांगदा
चित्रांगदा सिंह ने भले ही फिल्मी करियर में ज्यादा हिट फिल्में नहीं दी है. लेकिन जिस भी फिल्म में अभिनय किया है उसके लिए चित्रांगदा ने अपने किरदार के लिए खूब तारीफें बटोरी है.
सोशल मीडिया पर चित्रांगदा की तस्वीर हुई वायरल
चित्रांगदा सिंह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं दिखती. लेकिन हालही में चित्रांगदा ने अपनी तस्वीर शेयर की, जैसे ही चित्रांगदा ने अपनी यह तस्वीर फैंस के साथ शेयर की लोगों ने जमकर तारीफ करनी शुरू कर दी. चित्रांगदा की यह तस्वीर काफी पसंद की जा रही है यहीं वजह है कि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गुलजार की वीडियो से खींचा लोगों का ध्यान
चित्रांगदा ने लोगोंऔर निर्देशकों का पहली बार ध्यान गुलजार के वीडियो सांग सनसेट से अपनी ओर खींचा.
मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
चित्रागंदा ने कॉलेज के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और इस दौरान कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी किया.
2003 में की बॉलीवुड डेब्यू
चित्रांगदा ने बॉलीवुड में 2003 में फिल्म हजारों ख्वाइशें से की जिसका निर्देशन सुधीर कुमार ने किया था. फिल्म के लिए चित्रांगदा की बहुत तारीफ की गई.
काल में आई नजर
उसके बाद चित्रांगदा साल 2005 फिल्म काल में में नजर आई. लेकिन काल ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया.
शादी के बाद लिया तलाक
चित्रांगदा सिंह की शादी ज्योति रांधवा से हुई थी जो एक गोल्फ प्लेयर हैं. लेकिन दोनों के बीच 2014 में तलाक हो गया.
एक बच्चे की मां हैं
चित्रांगदा एक बच्चे की मां है लेकिन चित्रांगदा इतनी फिट है कि उन्हें देखकर कोई इसका अंदाजा नहीं लगा पाता है.
आइटम सांग से मचा दिया तहलका
2015 में फिल्म गब्बर सिंह में चित्रांगदा कुंडी मत खड़काओ से एक आइटम सांग में नजर आई. इस ग ह एक बार फिर बड़े परदे पर फिल्म गब्बर इज बैक में आइटम सांग आओ राजा में नजर आयीं.
बाजार में आई नजर
2018 में चित्रांगदा बाजार फिल्म में नजर आई. इस फिल्म को भी खास सफलता नहीं मिली.
समीक्षकों से बटोर चुकी हैं तारीफें
चित्रांगदा ने अभिनय के कायल तो हर कोई हैं भले उन्हें सफलता कुछ खास हासिल नहीं हो पाई है.