रिश्तेदारों ने संजय मिश्रा की शादी में बाल डाई करवाने की रखी थी शर्त, दिलचस्प है कहानी

संजय मिश्रा ने अपने अभिनय करियर में हर तरह के किरदार से लोगों का दिल जीत चुके हैं. कभी एक कॉमेडियन के रूप में तो कभी किसी लड़की के पिता के किरदार में. लेकिन क्या आप उनकी जिंदगी की लव लाइफ के बारे में जानते हैं.

1/5

अभिनय करियर में हर तरह के किरदार से लोगों का दिल जीत चुके हैं

संजय मिश्रा ने अपने अभिनय करियर में हर तरह के किरदार से लोगों का दिल जीत चुके हैं. कभी एक कॉमेडियन के रूप में तो कभी किसी लड़की के पिता के किरदार में. संजय हमारे फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं. संजय मिश्रा का जन्म 06 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ था. संजय ने बनारस के केंद्रीय विद्यालय और BHU से शिक्षा ली जिसके बाद उन्होंने नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. संजय अपनी दादी के काफी करीब थे और उनसे काफी ज्यादा प्रभावित थे. वह अकसर अपना वेकेशन दादी के साथ बिताते थे क्योंकि वह पटना रेडियो स्टेशन पर गाती थीं.

2/5

संजय मिश्रा एप्पल सिंह किरदार

संजय मिश्रा ने साल 1995 में फिल्म ओह डार्लिंग ये है इंडिया से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन एक्टर को पॉपुलरिटी एक एड से मिली. दरअसल उन्होंने एप्पल सिंह का रोल प्ले किया था जो साल 1999 की वर्ल्ड कप सीरीज के बीच में आने वाले एड में चलाया गया. जिससे घर-घर में संजय को पहचान मिल गई.

 

3/5

संजय मिश्रा नहीं करना चाहते थे शादी

संजय मिश्रा उन एक्टर में से हैं जो पहले शादी से दूर रहना चाहते थे लेकिन जिंदगी के एक मोड़ पर आने के बाद हमसफर की तलाश करने लगे. संजय को अपनी जीवन में शख्स की कमी तब खलने लगी, जब उनके पिता का निधन हो गया. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि वह पहले शादी नहीं करना चाहते थे लेकिन जिंदगी के एक प्वाइंट पर आकर मुझे किसी क्लोज व्यक्ति की तलाश होने लगी.

4/5

2009 में संजय मिश्रा ने किरण संग शादी रचाई

इसके साथ ही संजय ने बताया कि आप जिस व्यक्ति से शादी कर रहे हो वह आपके लिए परफेक्ट है या नहीं, यह हमारे हाथ में नहीं होता. क्योंकि मेरी दादी कहती थीं कि पहले शादी करो और फिर प्यार करो. मुझे उनका यह कॉन्सेप्ट पसंद आया. 28 सितंबर 2009 में संजय मिश्रा ने किरण संग शादी रचाई.

 

5/5

बाल काले नहीं करेंगे तो शादी में शॉर्ट्स पहनकर आ जाएंगे

संजय मिश्रा ने जब शादी की तब उनकी उम्र 40 पार थी और बाल सफेद हो चुके थे. संजय को अपना बाल कलर करना पसंद नहीं है लेकिन उन्हें रिश्तेदारों की शर्त पर अपने बाल काले करने पड़े क्योंकि उन्होंने कह दिया था कि अगर संजय अपने बाल काले नहीं करेंगे तो वह भी उनकी शादी में शॉर्ट्स पहनकर आ जाएंगे. संजय और किरण की दो बेटियां हैं, जहां संजय बिहार से हैं तो वहीं किरण उत्तराखंड की रहने वाली हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link