2021 में इन बड़ी वेबसीरीज से सजेगा OTT प्लेटफॉर्म, कुछ का किया जा रहा है सालों से इंतजार

इन दिनों लोग सिनेमाघरों से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म से लोग जुड़ चुके हैं. कोरोना महामारी की वजह से तो न सिर्फ सीरीज बल्कि कई बड़ी फिल्मों को भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया और इस बीच लोग और भी ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े. जानिए इस साल कौन-कौन सी सीरीज आपका मनोरंजन करेगी.

1/5

द फैमिली मैन सीज़न

मनोज बाजपेयी स्टारर The Family Man 2 सीरीज फरवरी में रिलीज हो सकती है. सीरीज के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन पहली सीरीज अधूरी रह गई थी जिसके बाद से ही लोग दूसरे सीरीज का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार 2021में खत्म होने जा रहा है. बता दें कि इसे Amazon Prime पर रिलीज होगी.

2/5

ब्रोकन बट ब्यूटिफुल सीजन 3

ओटीटी प्लेटफोर्म के सबसे सफल शो में से एक ‘ब्रोकन बट ब्यूटिफुल’ (Broken but Beautiful), जिसे देश भर में काफी सराहा गया था, एक बार फिर से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि इस बार शो में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी कि जोड़ी नजर आने वाली है. बता दें कि अपने गानों के लिये प्रचलित ये सीरीज ALT Balaji पर रिलीज की जाएगी.

3/5

द अनडरग्राउन्ड रेलरोड

प्रख्यात फिल्म निर्माता और ऑस्कर विजेता बैरि जेनकिन्स ने अमेजन प्राइम पर सीरीज द अनडरग्राउन्ड रेलरोड ( The Underground Railroad)  को रिलीज करने जा रहा है. बता दें कि ये 7-एपिसोड के इस सीरीज के दो टीजर रिलीज किए जा चुके हैं.

4/5

किल्लिंग ईव सीज़न 4

अंग्रेज़ी शो ‘किल्लिंग ईव’ का चौथा सीज़न 2021 में रिलीज़ हो सकता है. बता दें कि ये शो Eve Polastri नाम के एक ब्रिटिश खुफिया जांचकर्ता पर आधारित है. सैंड्रा ओह और जोडी कॉमर ब्रिटिश स्टारर ये एक डार्क कॉमेडी-ड्रामा और जासूसी थ्रिलर टेलीविजन सीरीज़ है. माना जा रहा है कि किल्लिंग ईव सीज़न 4 के 2-3 एपिसाड्स अप्रैल में आ सकते हैं. भारत में ये सीरीज़ HOOQ पर रीलीज़ होगी.

5/5

Bang Baang

Bang Baang एक ऐक्शन सीरीज़ है जो की ऑल्ट बालाजी ओरिजनल है. बता दें कि फैज़ल शेख और रूही सिंह स्टारर ये शो ढेर सारे मिस्टरी और एक्शन से भरी हुआ होगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link