बेहद बोल्ड हैं आंद्रे रसेल की पत्नी, सोशल मीडिया पर फोटोज मचाती हैं खलबली

आपको बता दें कि रसेल की पत्‍नी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फोटोज को सनसनी बनने में ज्‍यादा समय भी नहीं लगता. वैसे, जेसिम लौरा ट्रोलर्स को करारा जवाब देने के लिए भी जानी जाती हैं.

1/5

हमेशा सुर्खियों में रहती हैं रसेल की पत्नी

क्रिकेट (cricket) की पिच पर धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों के चाहने वाले पूरी दुनिया में होते हैं. उनकी लाइफस्टाइल, गर्लफ्रेंड और पत्नी के बारे में भी जानने में लोगों को खासा दिलचस्पी होती है. यूं तो कई खिलाड़ियों की प्रेम कहानी और उनकी लाइफ पार्टनर पर काफी चर्चा होती है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी गर्लफ्रेंड और उसकी कहानी दोनों ही काफी शानदार है. इस खिलाड़ी का नाम है आंद्रे रसेल (andre russel) और उनकी पत्नी का नाम है jasim laura.

 

2/5

मशहूर मॉडल रही हैं रसेल की पत्नी

आईपीएल के कारण रसेल ने भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की है. वह लंबे-लंबे छक्‍के लगाने के लिए काफी मशहूर हैं. आंद्रे रसेल के साथ-साथ उनकी पत्‍नी जेमिस लौरा भी काफी मशहूर हैं. मॉडल रहीं जेसिम लौरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट के कारण ज्‍यादा चर्चाओं में रहीं. वो अक्सर बोल्ड तस्वीरें डालती रहती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

 

3/5

पत्नी को खुश करने के लिए करते हैं ये काम

आंद्रे रसेल ने आईपीएल (ipl) के दौरान ही अपना 31वां जन्‍मदिन मनाते हुए खुलासा किया था कि अपनी खूबसूरत पत्‍नी (beautiful wife) के दबाव की वजह से अच्‍छा खेल पाते हैं. रसेल ने कहा था, 'मैं जब भी बल्‍लेबाजी करने आता हूं तो प्रमुख उद्देश्‍य अपनी पत्‍नी और फैंस को खुश करना होता है. मैं बल्‍लेबाजी के समय दबाव में होता हूं क्‍योंकि मेरी कोशिश पत्‍नी जेसिम और फैंस को खुश करने की होती हैं.' इससे एक बात तो साफ है कि रसेल के तूफानी बल्‍लेबाज बनने के पीछे उनकी ग्‍लैमरस पत्‍नी का हाथ है. 

4/5

बोल्ड फोटोज मचाती हैं सनसनी

आपको बता दें कि रसेल की पत्‍नी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फोटोज को सनसनी बनने में ज्‍यादा समय भी नहीं लगता. वैसे, जेसिम लौरा ट्रोलर्स को करारा जवाब देने के लिए भी जानी जाती हैं. पता हो कि जेसिम लौरा पेशे से मॉडल (hot model) हैं और अभी कुछ समय पहले उन्‍होंने बेटी को जन्‍म दिया है. आंद्रे रसेल और जेसिम लौरा ने 2016 में शादी की थी और दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 

5/5

शाहरुख खान की हैं फैन

बता दें कि जैसिम लोरा अक्सर आंद्रे रसेल के साथ ट्रैवल करती हैं. वो जहां क्रिकेट खेलने जाते हैं लॉरा उनके साथ होती हैं. आईपीएल के कई सीजन में वो केकेआर को चीयर करते हुए दिखीं थी. जैसिम शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं. मां बनने के बावजूद जैसिम ने खुद को बेहद फिट रखा हुआ है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link