इन शापित नदियों को छूने भर से नष्ट हो जाते हैं पुण्य, बिगड़ जाते हैं बने बनाए काम

Cursed Rivers In India: भारत में नदियों को पवित्र माना जाता है, हालांकि इसके बावजूद हमारे देश में कुछ ऐसी नदियां हैं, जिन्हें श्रापित भी माना जाता है. लोग इन नदियों को छूने से भी डरते हैं.

श्रुति कौल Aug 21, 2024, 12:09 PM IST
1/5

karmnasa

कर्मनाश नदी: यह नदी उत्तर प्रदेश और बिहार की सबसे प्रमुख नदियों में से एक है. इन दोनों राज्यों के लोगों का मानना है कि इस नदी को छूने से उनके बनते काम भी बिगड़ जाते हैं. लोगों का मानना है कि इस नदी का पानी शापित है इसलिए वे इसे छूने से बचते हैं. 

2/5

chambal

चंबल नदी: मध्यप्रदेश की मुख्य नदी चंबल को भी भारत की शापित नदियों में से एक माना जाता है. लोग इस नदी को अपवित्र मानते हैं. माना जाता है कि एक समय पर यहां राजा रतिदेव ने सैकड़ों जानवरों को मारकर उनका खून नदी में बहा दिया था. इसके बाद से ही लोग इस नदी को शापित मानने लगे. 

3/5

phalgu

फल्गु नदी: बिहार के गया जिले में बहने वाली फल्गु नदी को भी शापित माना जाता है. जिले के लोगों का कहना है कि माता सीता ने इस नदी को श्राप दिया तभी से लोग इस नदी पर जाने से बचते हैं. वहीं लोग इस नदी के पानी को छूने से भी बचते हैं. 

4/5

kosi river

कोसी नदी: नेपाल से हिमालय निकलने वाली कोसी नदी सुपौल, पूर्णिया और कटिहार से बहती हुई ताजमहल के पास गंगा में मिल जाती है. इस नदी को शोक नदी भी कहा जाता है. कहा जाता है कि इस नदी में बाढ़ आते ही स्थानीय लोग प्रभावित होते हैं. वहीं कई लोगों की तो जान भी चले जाती है. 

5/5

zee bharat

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link