Devendra Fadnavis Wife: देवेंद्र फडणवीस को डेढ़ घंटे में दिल दे बैठी थीं अमृता... पढ़े दोनों की लव स्टोरी

Devendra Fadnavis Love Story: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके सोशल मीडिया पर भी बड़ी तादाद में फॉलोअर्स हैं. आइए, जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात हुई.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Thu, 05 Dec 2024-3:06 pm,
1/5

मुख्यमंत्री बनेंगे देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे पहले भी दो बार राज्य के CM रहे हैं. एक बार वे पूरे 5 साल मुख्यमंत्री रह चुके हैं. फडणवीस शिंदे सरकार में डिप्टी CM भी रहे थे. चलिए जानते हैं देवेंद्र फडणवीस की लव स्टोरी क्या है.

2/5

साल 2005 में हुई थी शादी

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का नाम अमृता फडणवीस है. दोनों की शादी साल 2005 में हुई थी. तब तक देवेंद्र मुख्यमंत्री नहीं बने थे. अमृता कसर लाइमलाइट में रहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री के नामी लोगों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. 

3/5

कौन हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी

अमृता महाराष्ट्र के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ शरद रानाडे और स्त्री रोग विशेषज्ञ चारुलता रानाडे की पुत्री हैं. अमृता की देवेंद्र से शादी हुई, तब वे एक बैंकर के तौर पर काम करती थीं. अब अमृता गानों और एक्‍ट‍िंग जैसे प्रोजेक्ट्स करने के चलते चर्चा में रहती हैं.

4/5

देवेंद्र और अमृता की पहली मुलाकात

अमृता और देवेंद्र ने अरेंज मैरिज की थी. दोनों को शादी से पहले कॉमन फ्रेंड शैलेश जोगलेकर के घर पर मिलवाया गया था. दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की थी. तब देवेंद्र विधायक हुआ करते थे.

5/5

अमृता के मन में थी नेताओं की नेगेटिव छवि

अमृत ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने पहले मुझे टेंशन में थी. नेताओं को लेकर मेरे दिमाग में नेगेट‍िव छव‍ि थी. लेकिन देवेंद्र से मिलने के बाद डर गायब हो गया. मैंने जाना कि देवेंद्र सच्चे और डाउन टू अर्थ इंसान हैं.' इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link