एक बार फिर से दुल्हन बनने जा रही हैं Dia Mirza

रहना है तेरे दिल में एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Diya Mirza) तलाक के बाद दुबारा से शादी करने जा रही हैं. दीया 15 फरवरी को मुंबई में विवाह बंधन में बंधने वाली हैं.

1/5

फिर से दुल्हन बनने को जा रही दिया

बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत अदाकारा दीया मिर्जा (Diya Mirza) एक बार फिर से दुल्हन बनने को जा रही हैं. अचानक से दीया ने इस खबर के साथ फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है.

2/5

15 फरवरी को मुम्बई में होगी शादी

39 की उम्र में दीया एक बार फिर अपनी लव लाइफ (Love Life) को लेकर खबरों में है. सूत्रों की मानें तो दीया मिर्जा की शादी 15 फरवरी को मुम्बई में होगी.

3/5

वैभव रेखी से शादी

दीया मिर्जा (Dia Mirza) वैभव रेखी से शादी करने जा रही हैं. वैभव और दीया लंबे समय से दोस्त हैं.

4/5

पेशे से बिजनेसमैन

वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) पेशे से बिजनेसमैन हैं. विवेक मुम्बई के पाली हिल इलाके में रहते हैं.

5/5

5 साल चली पहली शादी

इससे पहले दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने साहिल संगा (Sahil Sanga) से 2014 में शादी की थी. दोनों की शादी करीब 5 साल तक चली और फिर 2019 में दोनों के बीच तलाक हो गया. बता दें कि दोनों साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते थें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link