ट्रेंडी दिखने के लिए बिना सोचे अपनाए दिशा के ये लुक
बॉलीवुड अदाकारा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मलंग के प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रही हैं. लेकिन दिशा सीजन के साथ ड्रेस के ऐसे गोल्स दे रही हैं जिससे आप भी अपनाकर दिख सकती हैं ट्रेंडी.
1/6
इस वेलेंटाइन दिशा और आदित्य कपूर से सजी फिल्म मलंग रिलीज होने वाली है.
2/6
फिल्म मलंग को लेकर दिशा प्रमोशन में पूरी फिल्म के टीम के साथ व्यस्त चल रही हैं.
3/6
इतनी व्यस्ता के बाद भी दिशा फैशन के जलवे बिखेरने से नहीं छूक रहीं.
4/6
फिल्म प्रमोशन के दौरान दिशा की ड्रेसिंग सेंस कमाल की दिख रही है जिसे फैशन क्रिटिक काफी पसंद कर रहे हैं.
5/6
दिशा को फिल्म प्रमोशन में डेनिम लुक में ज्यादा देखा जा रहा है जिसे कोई भी आसानी से कॉपी कर सकता है.
6/6
दिशा काफी खूबसूरत तो हैं ही लेकिन यूथ के बीच दिशा खासा पॉपुलर हैं.