नहीं देखा होगा सेक्सी दिशा का यह ट्रेडिशनल लुक

दिशा पटानी बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं, नई हिरोइनों में उन्हें सबसे खूबसूरत माना जाता है. खास तौर पर इंडियन ड्रेस में उनकी खूबसूरती कहर ढाती है

1/18

भारतीय कपड़ों में दिशा की खूबसूरती

वैसे तो दिशा पारंपरिक कपड़ों में बेहद कम दिखाई देती हैं. लेकिन जब भी वह भारतीय वस्त्रों में सामने आती हैं, लोग उनकी सुंदरता के दीवाने हो जाते हैं. 

2/18

सादे कपड़ों में निखरती है दिशा की खूबसूरती

दिशा पटानी सादे कपड़ों में गजब की सुंदर दिखाई देती हैं. 

3/18

भारी भरकम पारंपरिक साड़ी में दिशा

आम तौर पर दिशा पटानी को लोगों ने वेस्टर्न कपड़ों में ही देखा होगा. लेकिन वह पारंपरिक भारतीय साड़ी में इंडियन सौंदर्य की प्रतिमूर्ति दिखती हैं. 

4/18

अंतरराष्ट्रीय स्टार जैकी चेन के साथ काम कर चुकी हैं दिशा

दिशा फिल्म कुंगफू में जैकी चैन के अपोजिट भी नजर आ चुकी है.

5/18

2016 में बॉलीवुड डेब्यू

दिशा ने बॉलीवुड में एंट्री 2016 में फिल्म ‘धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी’ से किया.

6/18

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड

‘धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए दिशा को स्क्रीन अवार्ड का बेस्ट डेब्यू अवार्ड दिया गया. 

7/18

2015 में एक्टिंग डेब्यू

बहुत कम लोगों को पता है कि दिशा ने बॉलीवुड से पहले साउथ फिल्म  2015 में फिल्म लोफर से किया.

8/18

फेमिना मिस इंडिया

सन 2013 में दिशा फेमिना मिस इंडिया की प्रथम रनरअप रही. 

9/18

बरेली की रहने वाली हैं दिशा

दिशा की स्कूलिंग यूपी के बरेली में हुई. दिशा के पिता का नाम जगदीश सिंह पटानी है. जगदीश पटानी डीएसपी ऑफिसर हैं. वहीं उनकी बहन खुशबू पटानी भी ऑफिसर हैं.

10/18

पार्थ समंथा

दिशा टीवी कलाकार पार्थ समंथा को डेट कर चुकी हैं.

11/18

टाइगर श्रॉफ

फिलहाल दिशा टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं.

12/18

13 जून 1995

दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1993 देहरादून में हुआ.

13/18

बतौर मॉडल की करियर की शुरुआत

दिशा ने अपना करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू किया. 

14/18

फिट एक्ट्रेस

दिशा पटानी आज बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं. दिशा काफी फिट एक्ट्रेस हैं.

15/18

वेर्स्टन लुक

दिशा ज्यादातर वेर्स्टन लुक में नजर आती हैं बहुत कम ही ऐसा होता है जब दिशा भारतीय परिधान में नजर आती हैं.

16/18

भारतीय परिधान

दिशा भारतीय परिधान में भी तड़के के साथ पहनती हैं.

17/18

फिल्म मलंग

दिशा की हालिया रिलीज फिल्म मलंग बहुत बड़ी हिट रही.

18/18

आगामी फिल्में

दिशा की आगामी फिल्मों की बात करें तो उसमें राधे शामिल है. फिल्म में दिशा सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link