`तेरी आंखों में` रिलीज होते ही Youtube पर छाईं दिव्या खोसला कुमार
टी सीरीज की मालकिन, प्रोड्यूसर व एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार का दूसरा अल्बम सांग तेरी आंखों में रिलीज किया जा चुका है. गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दिया है.
1/5
तेरी आँखों में
दर्शन रावल और नेहा कक्कड़ की आवाज में दिव्या खोसला कुमार फीचर सॉन्ग "तेरी आँखों में" आज रिलीज हो गया है.
2/5
सोशल मीडिया पर वायरल
दिव्या खोसला कुमार का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और यूट्यूब पर भी व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
3/5
स्कूल रीयूनियन की लव स्टोरी
गाने में स्कूल रीयूनियन की लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
4/5
याद पिया की
इससे पहले भी दिव्या का गाना याद पिया की को लोगों ने काफी पसंद किया था.
5/5
पर्ल और दिव्या की केमेस्ट्री
गाने में दिव्या और पर्ल पूरी की केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.