टीवी इंडस्ट्री की सबसे चहेती बहू दिव्यांका त्रिपाठी के देखिए 10 बेस्ट `वेडिंग लुक`

इशिता के नाम से भारतीय टेलीविजन की प्रसिद्ध अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी खूबसूरत तो हैं और शो के दौरान लोगों ने इशिता के लुक को भी काफी कॉपी किया है. आज हम इशिता यानी दिव्यांका के 10 टॉप इंडियन लुक पर एक नजर डाल रहे हैं.

1/10

टीवी की खूबसूरत अदाकारा हैं

दिव्यांका को टीवी इंटस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में गिना जाता है. दिव्यांका जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही बुद्धिमान भी हैं.

2/10

कम मेकअप में भी दिखें खूबसूरत

शादी के दिन हर लड़की सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और समारोह में आकर्षण का केंद्र बनने की ख्वाहिश होती है. आजकल दुल्हन कम मेकअप में भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं.

3/10

दिखना हैं सबसे अलग

 दुल्हन के बेहतर लुक के साथ मेकअप भी कम रखना चाहती हैं. ताकि सबकी नजरें उसपर बनीं रहें.

4/10

नैचुरल मेकअप है सही

भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी होती हैं तो ऐसे में  मेकअप नैचुरल रखकर बेहतर दिखा जा सकता है.

5/10

शादी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ती

शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए सबसे स्पेशल होता है.  और इस दिन को  खास बनाने के लिए लड़की किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहती.

6/10

कहीं कोई चूक न हो जाए

कई बार शादियों की तैयारियों के बीच में दिन को खास बनाने के चक्कर में दुल्हन कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं कि बाद में काफी पछतावा होता है.

7/10

इवेंट के अनुसार अपनाए लुक

हिन्दू धर्म में प्रत्येक कार्य, मौसम आदि के लिए अलग-अलग तरह के परिधानों का प्रावधान होता है.

8/10

तनाव से रहें मुक्त

शादी के मौके पर आप तनाव से जितना दूर रहे, उतना ही आपके खूबसूरती के लिए अच्छा होगा.

9/10

ये है मोहब्बतें से मिला नाम

दिव्यांका ये है मोहब्बतें स्टार प्लस  एक टेलीविजन शो में इशिता के रूप में दिख चुकी हैं. और इस शो में दिव्यंका त्रिपाठी के साथ करण पटेल थे.

10/10

दिव्यांका को इशिता के नाम से भी जानते हैं लोग

दिव्यांका को इशिता के नाम से भी जाना जाता है. दिव्यांका ने करीब 6 साल तक इशित भल्ला का किरदार निभाया है. दिव्यांका  टीवी एक्टर विवेक दहिया से शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link