स्कूटर में तेल भराने की चिंता खत्म, दिवाली पर खरीदें ये 5 ई-स्कूटर

दिवाली पर अगर आप दोपहिया वाहन यानी बाइक या स्कूटी लेने का मन बना रहे हैं तो आप इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. देश में इन दिनों ई-स्कूटर्स का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. जिस वजह से आप भी इस दिवाली पर अपने घर इलेक्ट्रिक स्कूटर ले जा सकते हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको तेल भराने की कोई चिंता नहीं करनी होती. यहां हम आपको टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप इस दीवाली खरीद सकते हैं.

1/5

सिंपल वन ई-स्कूटर

कंपनी ने जुलाई 2022 में पहले ही इसकी प्री -बुकिंग शुरु कर दी थी. सिंपल वन स्कूटर जिसकी डिलवरी सितंबर में शुरू हो चुकी है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 203 किमी की दूरी तय कर सकता है, इसके साथ ही ये 236 किमी/सिंगल  चार्ज पर रेंज देती है. ये स्कूटर 8.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जो 72 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 

2/5

ओला एस 1 प्रो

ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 181 किमी की रेंज देता है. इसमें 5.5 kW का मोटर लगा है जो मोटर शाफ्ट पर 58 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इलेक्ट्रिक के चलन को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार साल 2024 में लॉन्च करने वाली है. 

3/5

ओकिनावा आईप्राइस

आपको बता दें ये हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इस स्कूटर में एक छोटी 3.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी  है, जो 1000W BLDC मोटर को पावर देती है. इसके साथ ही  अगर आप इसे एक बार चार्ज करेंगे तो ये ये 139 किमी की रेंज देता है.

4/5

ओकिनावा ओखी

Okinawa Oki 90 है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 160 किमी का रेंज देता है. Okhi 90 में 3.6 kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी है जो हब मोटर को 3800 वॉट की पीक पावर  जनरेट करती है.

5/5

हीरो इलेक्ट्रिक

हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 42 किमी/घंटा की रेंज देता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में इसकी 18.32 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी है. इसके साथ ही ये . इसे पूरी तरह चार्ज होने में 4 -5 घंटे का समय लगता है. इसमें  51.2V/30 Ah की डबल बैटरी सेट है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link