बच्ची की भूमिका निभा मिली थी पहचान, अब दे रही हैं बोल्ड हसीनाओं को टक्कर
एमा वॉटसन ने हैरी पॉर्टर से सबका दिल जीत लिया. हैरी पॉर्टर में एमा ने हैरी की बेस्ट फ्रेंड की भूमिका निभाई थीं लेकिन अब एमा हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं.
ब्रिटिश एक्ट्रेस, मॉडल और एक्टिवस्ट
एमा वॉटसन एक ब्रिटिश एक्ट्रेस, मॉडल और एक्टिवस्ट हैं.
फिल्मों के अलावा टीवी सीरीज में भी
एमा वॉटसन ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.
Harry Potter
एमा वॉटसन को Harry Potter फिल्म सीरीज में देखा गया.
सपोर्टिंग एक्ट्रेस की भूमिका
हैरी पॉर्टर के बाद एमा ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस की भी भूमिका निभाई.
अकेडमी अवॉर्ड के लिए नोमिनेट
Regression (2015), Colonia (2015), and The Circle (2017) जैसी फिल्मों के लिए अकेडमी अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया.
ग्रेजुएशन की पूरी
एमा ने 2011-14 तक फिल्मों से ब्रेकअप लिया ताकि वह अपना ग्रेजुएशन पूरी कर सकें. एमा ने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया.
Burberry and Lancome
एमा ने पढ़ाई पूरी करके Burberry and Lancome के लिए मॉडलिंग की.
ब्रिटिश अकडेमी ऑफ फिल्म
एमा को 2014 में ब्रिटिश अकडेमी ऑफ फिल्म से नवाजा गया.
Women Goodwill ambassador
एमा को UN ने UN Women Goodwill ambassador के तौर पर नियुक्त किया.
75th गोलडन ग्लोबल अवॉर्ड
एमा को 75th गोलडन ग्लोबल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.