सामने आया नई-नवेली दुल्हन Gauhar Khan का वेडिंग लुक, खूबसूरती की हदें की पार
पिछले लंबे समय से गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई थीं. 22 दिसंबर से गौहर और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी की रस्में शुरू हो गई थी और आखिरकार 25 दिसंबर को दोनों का निकाह हो गया. इस दौरान गौहर का लुक सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ था.
1/5
गौहर का wedding look
22 दिसंबर से गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी की रस्में शुरू हो गई थी और आखिरकार 25 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधें.
2/5
शरारा में बेहद खूबसूरत नजर आ रहींं गौहर
इस खास मौके पर गौहर (Gauhar Khan) ने शरारा पहना तो वहीं जैद दरबार (Zaid Darbar) शेरवानी में नजर आएं.
3/5
वेडिंग कलर के रूप में चुना क्रीम कलर को
गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने क्रीम कलर को वेडिंग ड्रेस के रूप में चुना. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही है.
4/5
हल्दी, मेहंदी और संगीत की फोटोज
गौहर (Gauhar Khan) और जैद (Zaid Darbar) की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी की फोटो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
5/5
शाम को रिसेप्शन
यह कपल आज शाम को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रिसेप्शन भी होस्ट करने जा रहे हैं.