इस डेट को Gauhar Khan करने जा रही है ब्वॉयफ्रेंड Zaid Darbar से शादी
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) आज-कल काफी चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो गौहर अपने ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार ( Zaid Darbar) से दिसंबर के अंत में शादी करने जा रही हैं.
1/5
आज-कल काफी चर्चा में
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) आज-कल काफी चर्चा में हैं. गौहर साल के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
2/5
25 दिसंंबर को जैद के साथ निकाह
गौहर खान (Gauhar Khan) 25 दिसंंबर को जैद के साथ निगाह करने जा रही है.
3/5
बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर
गौहर खान (Gauhar Khan) हालही में बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर नजर आई थी.
4/5
कर चुके हैं सगाई
गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद ने सगाई भी कर ली है. गौहर ने इंस्टा पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी.
5/5
4 घंटे पहले मिली जैद के परिवार से
खबरों की मानें तो गौहर (Gauhar Khan) बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले जैद दरबार और उनके परिवार के साथ चार घंटे तक समय बीता कर गई थीं.