दिसंबर की सर्दी में जरूर घूमें भारत की ये 5 जगहें, ठंड में मिलेगा भरपूर मजा, पैसा वसूल होगी ट्रिप

Places To Visit In December: जैसलमेर राजस्थान एक ऐतिहासिक शहर है जो अपने रेतीले टीलों और प्राचीन किलों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. दिसंबर में यहां का मौसम बेहद ठंडा हो जाता है, जो यहां घूमने के लिए एक आदर्श समय है.

1/5

auli

औली, उत्तराखंड: औली दिसंबर में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. यहां आप स्नोबॉल फाइट्स, स्कीइंग और कई स्नो एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं. औली देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से लगभग 220km की दूरी पर स्थित है.  वहीं आप यहां पर देहरादून और हरिद्वार से बस के जरिए भी आसानी से पहुंच सकते हैं. 

 

2/5

kachch

कच्छ, गुजरात: कच्छ अपने सफेद नमक के रेगिस्तान के लिए जाना जाता है. दिसंबर के महीने में यहां रण महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहसिक गतिविधियां और गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी का आयोजन किया जाता है. बता दें कि कच्छ भुज एयरपोर्ट से 80km की दूरी पर स्थित है.

 

3/5

goa

गोवा: गोवा दिसंबर में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय जगह है. यहां आप समुद्र तट के नजारे, नाइटलाइफ और कई ऐतिहासिक पुर्तगाली वास्तुकला का भरपूर आनंद ले सकते हैं. गोवा में सबसे पास इंटरनेशनल एयरपोर्ट डाबोलिम है, जो पणजी से लगभग 29km की दूरी पर स्थित है. 

4/5

jaisalmer

जैसलमेर, राजस्थान: जैसलमेर राजस्थान एक ऐतिहासिक शहर है जो अपने रेतीले टीलों और प्राचीन किलों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. दिसंबर में यहां का मौसम बेहद ठंडा हो जाता है, जो यहां घूमने के लिए एक आदर्श समय है. जैसलमेर जोधपुर एयरपोर्ट से लगभग 300km की दूरी पर स्थित है. यहां पर प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग के जरिए भी पहुंचा जा सकता है. 

 

5/5

alleppey

एलेप्पी, केरल: एलेप्पी केरल का एक बेहद खूबसूरत शहर है जो अपने बैकवाटर और हरे-भरे नजारों के लिए जाना जाता है. दिसंबर में यहां का मौसम बेहद ठंडा होता है. ये समय एलेप्पी घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. एलेप्पी कोच्चि एयरपोर्ट से लगभग 85km की दूरी पर स्थित है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link