प्यार में मिला धोखा, गोल्फर की न्यूड फोटो हुई लीक

अमेरिका की प्रोफेशनल गोल्फर पेज स्पिरनाक की एक न्यूड फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसके बाद से ही पेज परेशान हैैं और उन्होंने यह खुलासा किया कि उनकी यह तस्वीरें उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने लीक की है.

1/12

मशहूर गोल्फर की न्यूड तस्वीरें लीक

अमेरिकी प्रोफेशनल गोल्फर पेज स्पिरनाक की न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. ये तस्वीरें उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने लीक की हैं.

 

2/12

लोग महिला गोल्फर को भेज रहे हैं गंदे मैसेज

न्यूड फोटो लीक होने की वजह से पेज स्पिरनाक बेहद परेशान हैं. क्योंकि लोग उन्हें गंदे मैसेज भेज रहे हैं. 

 

3/12

गोल्फर से की गई बदतमीजी

पेज स्पिरनाक ने अपनी न्यूड फोटो वायरल होने के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड से इस पर बात करने की कोशिश की तो उसने बेहद बदतमीजी की. 

 

4/12

ब्वॉयफ्रेंड ने तोड़ दिया इस खूबसूरत गोल्फर का दिल

पेज स्पिरनार के ब्वॉयफ्रैंड ने कथित रुप से पेज को गालियां दी और कहा कि वह इसी लायक हैं कि लोग उन्हें गंदे मैसेज भेजें. 

 

5/12

पेज के ब्वॉयफ्रेंड को नहीं पछतावा

पेज स्पिरनाक के एक्स ब्वॉयफ्रेंड को उनकी न्यूड फोटो लीक करने जैसी घटिया हरकत करने पर कोई पछतावा नहीं है. 

 

6/12

प्यार में की गई गलती पेज को पड़ी भारी

पेज स्पिरनाक दुनिया भर में मशहूर गोल्फर हैं. उनके खेल और खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है. लेकिन प्यार में की गई गलती उन्हें भारी पड़ गई है. 

 

7/12

पेज स्पिरनाक का उपनाम पैगी

पेज स्पिरनॉक को उनके प्रशंसक प्यार से पैगी कहकर बुलाते हैं. वह कॉलेज के जमाने से गोल्फ खेल रही हैं. वो पहले जिम्नास्ट भी थीं

8/12

ब्वॉयफ्रेंड ने मांगी थी तस्वीर

एक इंटरव्यू में पेज ने बताया कि ब्वॉयफ्रेंड के मांगने पर उन्होंने यह तस्वीरें उनसे शेयर की जिसका उन्हें जीवनभर अफसोस होगा.

9/12

ब्वॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ शेयर की न्यूड फोटो

बता दें कि ब्रेकअप के बाद पेज के ब्वॉयफ्रेंड ने उनकी न्यूड फोटो अपने दोस्तों के साथ शेेयर की जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल  हो गई.

10/12

ऑल-माउंटेन वेस्ट कॉन्फ्रेंस सम्मान

पेज ने  2012–13 और 2013-14 सत्रों के दौरान ऑल-माउंटेन वेस्ट कॉन्फ्रेंस सम्मानों को अपने नाम किया.

11/12

2 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स

पेज ने अपनी ट्रिक-शॉट वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करना शुरू किया जिसके बाद काफी कम समय में पेज के 2 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स बन गए.

12/12

बनना चाहती थीं जिम्नास्ट

महज 12 साल की उम्र में पेज के दो बार घुटने टूट गए जिसकी वजह से उनका जिम्नास्ट बनने का सपना अधूरा रह गया. इसके बाद पेज वह गोल्फ की तरफ मुड़ गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link