Guru Gochar 2025: गुरु नए साल में 3 बार करेंगे गोचर, इन तीन राशियों की होगी चांदी ही चांदी!
Guru Gochar 2025: गुरु ग्रह के गोचर करने से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. गुरु ग्रह अगले साल यानी 2025 में तीन बार गोचर करेंगे. चलिए जानते हैं कि गुरु ग्रह के गोचर से किन 3 राशियों का लाभ होता है.
गुरु गोचर 2025
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कोई भी ग्रह गोचर करता है, तो इससे सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. गुरु ग्रह वृद्धि, शिक्षा, संतान, ज्ञान के देवगुरु हैं. अगले साल यानी 2025 में गुरु ग्रह 3 बार राशि परिवर्तन (गोचर) करेंगे. चलिए जानते हैं कि इससे किन राशियों को लाभ मिलेगा.
गुरु कब-कब करेंगे गोचर?
अगले साल गुरु तीन बार गोचर करेंगे. पहला गोचर 14 मई 2025 को मिथुन राशि में होगा. 18 अक्टूबर 2025 को गुरु ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. तीसरा गोचर 3 दिसंबर 2025 को मिथुन राशि में होगी.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए गुरु गोचर लाभादायक होगा. जो काम इस साल अटके हैं, अगले साल वे पूरे हो जाएंगे. नए साल में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. जिन लोगों की इस साल नौकरी नहीं लगी, अगले साल उन्हें रोजगार मिल सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए गुरु गोचर खुशखबरी लेकर आएगा. इनकी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है. इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. छात्र वर्ग को परीक्षा में सफलता मिलेगी. बिजनेस करने वाले लोगों को बड़ी डील मिल सकती है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को 2025 में सफलता मिल सकती है. इन्हें संतान की ओर से खुशखबरी मिल सकती है. नौकरीपेशा करने वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. समाज में इनका मान-सम्मान बढ़ सकता है.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.