Kabhi Main Kabhi Tum: फिर दिखेगी शरजीना-मुस्तफा की कहानी, पब्लिक डिमांड मेकर्स ने पाकिस्तानी शो पर लिया बड़ा फैसला
Kabhi Main Kabhi Tum: पाकिस्तानी शो `कभी मैं कभी तुम` को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस शो को भारत के लोगों ने भी खूब प्यार दिया है. वहीं, अब इसी प्यार को देखते हुए शो के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है.
कभी मैं कभी तुम
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा के हिट टीवी शो 'कभी मैं कभी तुम' को सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर सहित भारत के लोगों ने भी खूब प्यार दिया. ऐसे में इसे साल 2024 का सुपरहिट शो माना जाने लगा है.
कभी मैं कभी तुम
'कभी मैं कभी तुम' में शरजीना और मुस्तफा की रोमांटिक स्टोरी देखने को मिली, जिसने दर्शकों का खूब दिल जीता. शो में हानिया आमिर ने शरजीना नाम की एक सीधी-साधी और पढ़ाकू लड़की का किरदार निभाया है, जिसकी शादी एक ऐसे ही शख्स से होने वाली थी, जिसके वो ख्वाब देखा करती थी, लेकिन हालात ऐसे बन जाते हैं कि उसकी शादी टूट जाती है.
कभी मैं कभी तुम
दूसरी ओर शरजीना की शादी आनन-फानन में मुस्तफा से हो जाती है, जो बेफिक्र, बिंदास जिंदगी जीता है. उसे अपने आने वाले कल की कोई चिंता नहीं है. ऐसे में ये दोनों अपॉजिट लोग कैसे एक ही ट्रैक पर पहुंच जाते हैं, उस कहानी ने दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखा हुआ है. शरजीना और मुस्तफा की लव स्टोरी लोगों को बहुत पसंद आई.
कभी मैं कभी तुम
'कभी मैं कभी तुम' को भारत में भी यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. हालांकि, नवंबर में इसका लास्ट एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका ह, लेकिन फैंस इसके दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे हैं. ऑडियंस के इसी प्यार को देखते हुए मेकर्स ने शो को पाकिस्तानी में टीवी पर फिर से टेलीकास्ट करने का फैसला किया है.
कभी मैं कभी तुम
बताया जा रहा है कि 'कभी मैं कभी तुम' 31 दिसंबर से रात 10 बजे एक बार फिर से पाकिस्तान टीवी चैनल ARY डिजिटल पर टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, इसके दूसरे सीजन को लेकर फिलहाल किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.