भारत के इन जगह पर सेलिब्रेट नहीं किया जाता है होली का त्योहार, जानें कारण
देशभर में 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. रंगों के इस त्योहार को लेकर देशभर में उत्सुकता देखने को मिलती है. आजकल के मॉर्डन समय में होली का त्योहार दो से तीन पहले सेलिब्रेट करना शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में ऐसी कई जगह हैं जहां होली का त्योहार नहीं मनाया जाता है.
रामसन गांव
भारत के इस गांव में 200 साल से होली नहीं मनाई जाती है. कहा जाता है कि प्राचीन काल में इस गांव पर संतों का अभिशाप लगा हुआ है. यह गांव गुजरात में है.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में अधिकतर लोग होली नहीं मनाते हैं. होली के दिन तमिल के लोग मासी मागम मनाते हैं.
हथखोह
बुंदेलखंड के सागर जिले हथखोह गांव के लोग होली का त्योहार नहीं मनाते हैं. इस गांव में होलिका का दहन भी नहीं करते हैं. कहा जाता है कि इस गांव में मां देवी ने दर्शन देकर होली न मनाने के लिए कहा था.
दुर्गापूर
झारखंड में दुर्गापुर गांव के लोग होली का त्योहार नहीं मनाते हैं. इस गांव में 100 साल से होली का त्योहार नहीं मनाया गया है. होली के दिन राजा के बेटे का निधन हो गया था जिसके बाद होली का त्योहार मनाया जाता है.
रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में होली का त्योहार नहीं मनाया जाता है. रुद्रप्रयाग के क्विली,कुरझन गांव है जहां रंगों का त्योहार नहीं मनाया जाता है.