माथे या गाल पर जानें फेस के किस हिस्से में तिल होना होता है भाग्यशाली, कम उम्र में ही बन जाते हैं धनवान!
Mole On Face: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार चेहरे पर तिल होना किसी भी इंसान की पर्सनैलिटी और भविष्य का संकेत देता है. आइए जानते हैं आपके चेहरे पर तिल होना शुभ है या नहीं.
Meaning of mole
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि दोनों भौंहों के बीच में तिल होने पर व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होता है. यह लोग अपनी बुद्धि से कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं.दाहिनी भौंह पर तिल होना सुखी जीवन का संकेत है जबकि बाईं तरफ का तिल खराब माना जाता है.
Samudrik shastra
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि माथे पर तिल का होना मनुष्य का भाग्यवान होना बताता है. जबकि होठों पर तिल कामुकता का प्रतीक माना जाता है. तिल अगर स्त्री के शरीर पर बाएं भाग और पुरुष के दाएं भाग पर है तो ये शुभ माना जाता है.
tips for who have face mole
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि स्त्रियों के बाएं गाल पर तिल हो तो ये शुभ माना जाता है. उस जातक के अच्छी संतान होती है. यदि तिल नाक के आगे वाले हिस्से में होता है तो स्त्री को सुख मिलता है. नाक के दाहिनी तरफ तिल कम कोशिशों के साथ अधिक लाभ देता है. जबकि बाईं तरफ का तिल अशुभ प्रभाव देता है. वहीं ठोड़ी पर तिल होना शुभ माना जाता है.
what is the meaning of mole on different parts of fac
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि बाईं आंख के ठीक नीचे तिल हो तो वो व्यक्ति कामुक स्वभाव के होते हैं. इनके जीवन साथी को इस स्वभाव का असर दिखाई देता है. जिन लोगों की बाईं आंख की पलक पर तिल है तो समझ लें कि वह दिमाग में बहुत तेज है. ऐसे लोग मुश्किलों से सामना करके बहुत सफल होते हैं.
mole on face meaning in hindi
जिन लोगों के दाहिने गाल की हड्डी पर तिल होता है, वह लोग भावुक होते हैं. भावुक होने के कारण वो कई बार परिस्थितियों में फंस जाते हैं.
mole on face meaning
हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि तिल के आकार का भी बहुत महत्व होता है. बड़े तिल व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखते हैं. लंबे तिल सामान्य अच्छे परिणाम देते हैं. सिर पर दाईं और तिल हो तो व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुख भाग्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो किसी भी व्यक्ति के शरीर पर 12 से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं माना जाता है. शरीर पर तिलों को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं. ये भी कहा जाता है कि शरीर के जिस हिस्से पर तिल होता है वो उसके पूर्व जन्म में लगी किसी चोट का होता है.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.