बरसात के मौसम में ऐसे करें बालों की देखभाल, नहीं टूटेगा 1 भी बाल
बरसात के मौसम में बालों की देखभाल की खास जरूरत होती है. बारिश के दिनों में हेयर फॉल अधिक बढ़ जाता है. इस मौसम में डैंड्रफ भी बढ़ जाता है जिस वजह से बाल तेजी से टूटने लगते हैं. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं हेयर फॉल क्यों होता है.
how to take care of hair
पानी से बचाएं मानसून के दौरान बालों और स्कैल्प को बारिश में भीगने से बचाना चाहिए. गीले बाल की जड़े कमजोर होती है जिससे बालों का टूटना बढ़ जाता है. अगर आप बारिश में गीले हो जाते हैं तो स्कैल्प को अच्छे से सुखा लें.
how to take care of hair
नारियल तेल बालों की देखभाल के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें. शैंपू करने से पहले बालों में नारियल तेल लगाकर अच्छे से मसाज कर लें. नारियल तेल की मसाज से बालों की ड्राईनेस कम होगी. हफ्ते में कम से कम 2 बार नारियल तेल से बालों की मसाज करें.
how to take care of hair
हेल्दी डाइट बालों की देखभाल के लिए डाइट बेहद जरूरी है. आप डाइट में अंडे, अखरोट, डेयरी प्रोडक्ट और साबुत अनाज को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप मौसमी फल जैसे जामुन का सेवन करें. यह हेयर ग्रोथ के लिए बेहद अच्छी होती है.
how to take care of hair
शैंपू और कंडीशनर बरसात के मौसम में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में बालों की चमक और वॉल्यूम खोने का खतरा बना रहता है. इस मौसम में बालों के लिए अच्छा शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं.
how to take care of hair
हेयर सीरम बरसात के मौसम में बालों की अच्छी देखभाल के लिए सीरम का प्रयोग करें. सीरम लगाने से बालों का रूखापन कम हो जाता है. हेयरवॉश करने के बाद आप बालों में हेयर सीरम जरूर लगाएं.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी एक्सपर्ट की सलाह पर आधारित है, Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.