क्या पहली बार सुन रहे Female Condom का नाम? बाकी कंडोम से कैसे होता है अलग, ऐसे यूज करती हैं महिलाएं
इंटीमेट के दौरान अनचाही प्रेग्नेंसी और एसटीआई से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना सबसे सही माना जाता है. कई बार पार्टनर कंडोम का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में महिलाएं फीमेड कंडोम का इस्तेमाल कर यौन संचारित रोग और अनचाही प्रेग्नेंसी से बच सकती हैं.
क्या होता है फीमेल कंडोम
फीमेल कंडोम को इंटरनल कंडोम के नाम से जाना जाता है. फीमेल कंडोम सॉफ्ट और लूज फिटिंग पाउच होता है, जिसे इंटीमेट होने से पहले इस्तेमाल किया जाता है. फीमेड कंडोम को आप टैम्पोन की तरह यूज कर सकते हैं.
best female condoms
कैसे किया जाता है यूज-
स्टेप- 1 सबसे पहले अपने हाथ को अच्छे से साफ करके पैकेट को ओपन करें.
स्टेप -2 जिस तरह से आप टैम्पोन को इंसर्ट करती हैं उसी तरह से कंडोम को भी यूज करना है.
स्टेप-3 इसके बाद इनर रिंग को पिंच करें. इसके बाद अपनी उंगली की मदद से इसे इंसर्ट करें. इसके अलावा आप अपने पार्टनर की भी मदद ले सकती हैं.
How to use female condom
बाहर कैसे निकालें- कंडोम के बारी छोर को पकड़कर इसे थोड़ा मोड़ें फिर धीरे से बाहर निकाल लें. इसके बाद इसे डंप करके अपने हाथों को अच्छे से धो लें. फीमेल कंडोम को यूज करने से पहले उसकी एक्सपायटी डेट जरूर देख लें.
female condom effectiveness
क्यों किया जाता है यूज- सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और प्रिवेंशन के अनुसार फीमेल कंडोम महिलाओं को न केवल अनचाहे गर्भ से बचाता है बल्कि एसटीआई जैसी बीमारियों से भी दूर रखता है.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.