IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप फाइनल में इन दो भारतीयों से बचना आसान नहीं, दोनों मिलकर लगा चुके हैं 16 शतक
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर यानी रविवार को खेला जाने वाला है. दोनों ही टीमों के बीच वनडे क्रिकेट का काफी पुराना इतिहास रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 150 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 83 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी है और भारतीय टीम ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे ऑस्ट्रेलिया को बचकर रहना होगा. दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 शतक लगाए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 71 वनडे मैचों में 70 परियों में 3077 रन बनाए हैं. इनमें 9 शतक और 15 अर्धशतक भी शामिल हैं.
इस सूची में अगला नाम भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का है. हिटमैन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 वनडे मैच खेले हैं. रोहित ने इन 44 मैचों में 58.30 के औसत से 2332 रन बनाए हैं. रोहित के नाम पर इन 44 मैचों में 8 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं.
इस लिस्ट में अगला नाम भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का है. किंग कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने खेला बेहद पसंद है. रन मशीन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 वनडे मैच खेले हैं. इनमें कोहली ने 2313 रन बटोरे हैं जिनमें 8 शतक भी शामिल हैं.
इस सूची में अगला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का है. पॉन्टिंग ने भारत के खिलाफ 59 वनडे मैचों में 2164 रन बनाए हैं. इनमें 6 शतक भी शामिल है. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की 3 बार वर्ल्ड कप में अगुवाई की है जिसमें से 2 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप जीता है.
इस सूची में पांचवें नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. कैप्टन कूल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 55 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1660 रन बनाए हैं. इनमें 2 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं.